/sootr/media/post_banners/944903f1211d9902a123cd7cca1c07e43c9244a3ef5defbd61f7d546473266a4.jpeg)
RAIPUR. साइंस, टेक्नोलॉजी व सोसाइटी से रिलेटेड कंटेंट प्रसारित करने वाला इंटरनेशनल टीवी चैनल नेशनल जियोग्राफिक के नाम पर छत्तीसगढ़ में एक किसान परिवार से 40 हजार की ठगी हुई है। माना जा रहा है कि आरोपी ने कई और किसानों को इसी तरह चपत लगाई होगी, जिसका खुलासा उनके द्वारा शिकायत करने पर हो सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि इस मामले में उसने दो भाइयों से 20-20 हजार रुपए लेकर ढाई-ढाई लाख रुपए के चैक थमा दिए थे। जांच में पता चला कि जिस अकाउंट के ये चैक थे वह ब्लॉक है।
आरोपी नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए कंटेंट क्रिएट करता है
बलौदाबाजार निवासी किसान व यहां रायपुर में रहकर कैब चलाने वाले तामेश्वर सायतोड़े को आरोपी ने झांसे में लिया था। तामेश्वर ने पुलिस को बताया कि बीते 13 अक्टूबर 2022 को उसे एक कस्टमर की बुकिंग ओला एप के माध्यम से मिली जिसमें उसे कुशालपुर चौक से लेकर नया रायपुर, अटल नगर जाना था। सफर के दौरान ग्राहक ने अपना नाम तनय बनर्जी बताया। उसने वह नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए कंटेंट क्रिएट करता है।
मुआवजे के रूप में चैनल की ओर से रकम देने का झांसा
बलौदाबाजार जिले में किसानों की आत्महत्या के पीछे की समस्या का आकलन करने के लिए वह छत्तीसगढ़ आया है। वह किसानों और उनके परिजनों का लेगा। साथ ही मुआवजे के रूप में चैनल की ओर से वह रकम भी देगा। यह भी कहा कि अभी नेशनल जिओग्राफिक चैनल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में केवल दो किसानों को ढाई-ढाई लाख रुपए की रकम चैक के माध्यम से दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें
खुद ऐसे फंस गया झांसे में
प्रार्थी किसान तामेश्वर ने अपना परिचय एक किसान के रूप में दिया और कहा कि वह रोजगार के लिए शहर में पलायन कर आया है। तब तनय बनर्जी ने उसी पर ठगी का जाल फेंका। कहा कि उसे बलौदा बाजार तक नहीं जाना पड़ेगा यदि वह खुद किसान के रूप में यहां इंटरव्यू देता है तो। यहीं पर तत्काल उसे ढाई लाख का चैक भी दे देगा। उसने ये शर्त भी रखी कि ढाई लाख रुपए का चेक लेने के बदले उसे 20 हजार रुपए नकद देने होंगे। इसके बाद उसने तामेश्वर का इंटरव्यू लिया, साथ ही उसके परिवार की भी पूरी जानकारी हासिल कर ली।
ऐसे फंसाया किसान के भाई को
आरोपी ने ज्यादा पैसे झटकने की नियत से किसान तामेश्वर को प्रस्ताव दिया कि दूसरा इंटरव्यू उसके बड़े भाई का कर लिया जाए। वो भी उसे 20 हजार रुपए दे देगा और उसे भी ढाई लाख रुपए का चैक मिल जाएगा। अगले दिन पीड़ित अपने बड़े भाई पूनमचंद सायतोड़े के पास पहुंचा। साथ ही नेशनल जिओग्राफिक चैनल के तथाकथित प्रतिनिधि से बलोदा बाजार के होटल मारुती हब में मिला। पूनमचंद को भी खुले मैदान पर ले जाकर किसान के रूप में उसका इंटरव्यू लिया। साथ ही उससे भी 20 हजार रुपए लेकर बदले में चैक उसे भी थमाया गया।
ऐसे हुआ ठगी का एहसास
पीड़ित तामेश्वर ने पुलिस को जो बताया है उसके मुताबिक दोनों भाइयों को आरोपी ने इंडसलैंड बैंक की राजपिपला (गुजरात) शाखा के बैंक खाता क्रमांक 159335577790 से जारी दो चैक दिए थे। ये भी कहा था कि 15 दिन बाद नेशनल जिओग्राफिक चैनल के ऑफिस से फोन आएगा और तब वे चैक को बैंक में पेश करेंगे, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी फोन नहीं आया तो वे बैंक पहुंचे। वहां जांच करने पर पता चला कि अकाउंट ही ब्लॉक है। तब उसे ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।