RAIPUR. अब छत्तीसगढ़ भी संचार क्रांति के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के कई शहरों में 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिसका फायदा मोबाइल फोन यूजर्स उठा रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर आज सीएम भूपेश बघेल ने 5जी सेवा को लॉन्च की, जिसे ट्रू 5जी (True 5G) का नाम दिया गया है।
पहले चरण में रायपुर और दुर्ग-भिलाई में सेवा शुरू हुई
पहले चरण में ट्रू 5जी की सेवा रायपुर और दुर्ग-भिलाई में शुरू हुई। इसके बाद बाकी शहरों में शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में देश में 5जी इंटरनेट सेवा शुरू की थी। मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर में इसे दिसम्बर में लांच किया गया। इस बीच छत्तीसगढ़ में उपकरणों का अपग्रेडेशन जारी था। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने 2 नए प्रोडक्ट जियो ग्लास और जियो हेल्थकेयर को भी लॉन्च किया है।
यह खबर भी पढ़ें
1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा
बता दें कि निजी क्षेत्र में देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 5जी रायपुर में लाने से पहले पड़ोसी मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ ही देश के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है। इस हिसाब से रायपुर 73वां शहर है, जहां के लोग ट्रू 5जी का लाभ उठाने वाले हैं। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह सेवा शुरू होते ही इंटरनेट की स्पीड 10 गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं, ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। जियो ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही विश्व स्तरीय सुविधा और बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा।
सिम नहीं, लेकिन फोन बदलना जरूरी
दरअसल, प्रदेश में इस समय एक करोड़ 90 लाख मोबाइल यूजर हैं। उनमें से एक करोड़ 10 लाख जिओ के ही यूजर हैं। जो ग्राहक अभी जियो 4जी इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अपने मोबाइल सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन ये जरूरी होगा कि उनके पास 5जी वाला मोबाइल फोन होना चाहिए।