RAIPUR. रायपुर में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। इससे पहले ही छत्तीसगढ़ में ठग भी सक्रिय हो गए हैं और क्रिकेट के नाम पर ठगी का नया तरीका खोज निकाला है। एक ऐसा ही मामला बिलासपुर से आया है। दरअसल, यहां नेशनल क्रिकेट खिलाने के नाम 61 लाख रुपए की ठगी की गई है। ये मामला तब खुला, जब पीड़ितों ने जनदर्शन में गुहार लगाई। हालांकि इस मामले में तोरवा पुलिस ने FIR दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की मां ने दी जानकारी
बिलासपुर में पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा आकाश खन्ना ने दिसंबर 2020 में प्राइम क्रिकेट एकेडमी ज्वॉइन की। एकेडमी में उनके बेटे को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाने का सपना दिखाया। दिसंबर 2021 में उनके बेटे, और कई बच्चों ने अभिभावकों को ऑल इंडिया गोवा कप होने की जानकारी दी। बताया ये नेशनल टूर्नामेंट हैं और इसका सर्टिफिकेट बहुत मायने रखेगा। बच्चों को वहां ले गए और इसके लिए अनाप-शनाप वसूली की। भरोसा दिया गया कि जो भी खर्च होगा वो वापस मिल जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
पैसा वापस मांगने पर टालमटोल
इसके बाद कोच सन्नी दुआ ने गोवा में अपने साइन किए हुए सर्टिफिकेट सभी को दिए। उसने अपनी दुकान से महिला के बेटे को क्रिकेट किट दिया और पेमेंट कराया। कहा गया कि बिल जमा करने पर पैसा वापस हो जाएगा। सन्नी ने इस बीच किसी से बात कराई। बात करने वाले के बारे में बताया कि वह शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर का क्यूरेटर शमीम मिर्जा है। इतने बड़े पोस्ट और व्यक्ति का नाम आने पर सन्नी की बातों में वह विश्वास करने लगी। इस बीच उसने 2 लाख रुपए लिए और कहा सीजी स्टेट क्रिकेट बोर्ड से ये पैसा वापस हो जाएगा। 2 लाख के अलावा सन्नी ने 2.5 लाख रुपए, 8 लाख रुपए, 2 लाख रुपए,1.5 लाख रुपए और मलेशिया टूर्नामेंट के नाम पर 6 लाख रुपए लिए। टूर्नामेंट आज तक नहीं हुआ और ना ही पैसे वापस हुए। पैसा वापस मांगने पर टालमटोल की जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार सखी खन्ना समेत ठगी के शिकार हुए सुबोध दुबे, शीलू परीछा, आरके खन्ना, मंजूषा लाल, संग्राम सिंह राजपूत, उत्तर कुमार बंजारे, मुकेश पांडे, अनिल परोहा, आर्यन चावड़ा, विवेक पांडे, ज्वाला कुमार ,जयप्रकाश प्रसाद समेत कई लोगों ने एसएसपी के जनदर्शन में जाकर एसएसपी पारुल माथुर से शिकायत की। इसके बाद तोरवा पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाखड़ी का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।