भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले 9 दलाल पकड़े गए, खुलेआम ज्यादा रेट में बेच रहे थे टिकट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भारत-न्यूजीलैंड मैच से पहले 9 दलाल पकड़े गए, खुलेआम ज्यादा रेट में बेच रहे थे टिकट

RAIPUR. रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 1.30 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच होने वाला है। इससे पहले टिकटों की मारामारी के बीच कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 66 टिकट जब्त किए गए हैं। 



5 हजार में बेच रहे थे टिकट



जानकारी के अनुसार, मैच से एक दिन पहले दलाल 1 हजार कीमत की टिकट को 5 हजार रुपए में खुलेआम बेच रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने गुरुवार रात सिविल लाइन क्षेत्र के कटोरा तालाब के पास क्रिकेट मैच टिकटों की कालाबाजारी करते धमतरी जिले के कुरूद के गांधी चौक निवासी राहुल वारयानी (27), आकाश वारयानी (25) पकड़कर उनके कब्जे से 25 नग टिकट बरामद किए।



ये खबर भी पढ़िए...



भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम में होगा मैच, आज जीते तो 7वीं वनडे होम सीरीज जीत



कार्रवाई के बाद पूरे शहर में अलर्ट



इसी क्रम में शुक्रवार को टिकरापारा क्षेत्र के पचपेढ़ी नाका के पास टिकटों की कालाबाजारी करते पचपेड़ी नाका सुधर्म जैन विहार कॉलोनी निवासी तनमय जैन (22) और महावीरनगर गुरूद्वारा के पास, न्यू राजेंद्रनगर निवासी अमनदीप सिंह (26) को पकड़कर उनके कब्जे से 19 नग टिकट जब्त किए, जबकि गंज इलाके में टिकट की कालाबाजारी करते पुरानी बस्ती के रोहित कुमार झा (21),भाठागांव के अब्दुल सलाम (22),फेस टू रावतपुरा कालोनी के आदित्य श्रीवास्तव (23), प्रोफेसर कालोनी के अशोक दुबे (33) और महमाईपारा के अभिषेक सिंह (22) को पकड़ा गया। इनके पास से 22 टिकट बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ थाने में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में पुलिस अलर्ट हो गई है। 



कालाबाजारी पर होगी कड़ी कार्रवाई



इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह ने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया गया है। पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। हालांकि दिन भर टिकटों की कालाबाजारी पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा है।


black marketing tickets Raipur second ODI match Raipur India New Zealand match क्रिकेट टिकट कालाबाजारी 9 आरोपी गिरफ्तार रायपुर में 9 दलाल गिरफ्तार रायपुर में टिकटों की कालाबाजारी दूसरा वनडे मैच रायपुर भारत न्यूजीलैंड मैच 9 accused arrested black marketing cricket tickets 9 touts arrested Raipur