रायपुर में महिला की हत्या कर दीवान में डाली लाश, पति को दो दिन बाद आई बदबू तो थाने में की शिकायत, पति-पत्नी के हैं दो-दो रिश्ते 

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में महिला की हत्या कर दीवान में डाली लाश, पति को दो दिन बाद आई बदबू तो थाने में की शिकायत, पति-पत्नी के हैं दो-दो रिश्ते 


नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी में हत्या का एक नया मामला सामने आया है। जिसमे महिला की हत्या कर लाश को दीवान में पैक कर दिया गया। पति को दो दिनों बाद बदबू आने पर पत्नी की हत्या का पता चला। पति ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। पति की दो पत्नियां है और पत्नी के दो पति हैं। दोनों के बीच इस मसले को लेकर विवाद होता था। मामला टीकरापारा थाना क्षेत्र का है। 

 

लाश के ऊपर सोता रहा पति



जानकारी के मुताबिक़ कीर्तन साहू अपनी पत्नी के साथ टीकरापारा में किराए के मकान में रहता है। करीब दो दिन पहले बबिता साहू नाम की महिला की हत्या दो दिन पहले किसी ने कर दी है। बबिता का पति मजदूरी करता है जो दो दिनों से महिला की लाश के ऊपर सो रहा था। यानी महिला की लाश दीवान में पैक थी और ऊपर उसका पति सोता था। कल शाम  पति को बदबू आने आई फिर दीवान खोलकर देखने पर पत्नी की लाश मिली। जिसके बाद थाने जाकर महिला के पति कीर्तन साहू ने मामला दर्ज करवाया है। 



पति-पत्नी के हैं दो-दो रिश्ते



बताया जा रहा है कि कीर्तन साहू की दो-दो पत्नियां हैं और उसकी पत्नी बबिता के दो-दो पति हैं। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नियों के बीच झगड़ा होता था। अब कीर्तन साहू ने महिला के प्रेमी के ऊपर हत्या करने का  आरोप लगाया है। 



पति पर है शक



टीकरापारा थाना के थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिली है। पति ने थाने में आकर मामला दर्ज करवाया है। हत्या की घटना परसों शाम की है। महिला के पति पर शक है कि उसने गला दबाकर महिला की हत्या की है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही हम आरोपी को पकड़कर। हत्या का खुलासा करेंगे। मामले की जांच की जा रही है।


रायपुर न्यूज Chattisgarh News Murder News रायपुर एक महिला की हत्या कर दी गई है Raipur News हत्या का मामला हत्या की न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Murder Case Raipur Raipur A woman has been murdered