सिसोदिया की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ में बवाल, आप ने BJP दफ्तर घेरा, संजीव बोले- प्रधानमंत्री मोदी के इशारे में हुई गिरफ्तारी

author-image
एडिट
New Update
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ में बवाल, आप ने BJP दफ्तर घेरा, संजीव बोले- प्रधानमंत्री मोदी के इशारे में हुई गिरफ्तारी

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले अब आम आदमी पार्टी भी अपना दमखम दिखाने लगी है। राजधानी रायपुर में आज आप ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया है। दरअसल दिल्ली में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को केंद्रीय जांच एंजेसी ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित भाजपा कार्यलय का घेराव किया है। छत्तीसगढ़ आप के के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन हुआ है। वहीं संजीव झा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है।



पीएम के इशारे पर गिरफ्तारी- संजीव झा



आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने संजीव झा ने भाजपा सरकार को घेरा है। संजीव झा का कहना है कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है। बीजेपी के पीएम मोदी के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। संजीव झा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र की सरकार लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं का राजनीति के लिए उपयोग कर रही है। यह एजेंसियां उन पार्टियों को टारगेट कर रही है जो उनकी खिलाफत करती हैं। जनता अब सब समझ चुकी है, केंद्र सरकार की जहां नहीं चलती वहां वह संवैधानिक संस्थाओं का डर दिखाकर कार्रवाई कराती है।



क्या है पूरा मामला?

दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने रविवार यानी 26 फरवरी की शाम मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ की थी। जिसके बाद मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि आबकारी नीति की जांच के तहत सीबीआई ने कार्रवाई की है। इस नीति को बतौर आबकारी मंत्री सिसोदिया के ही नेतृत्व में नवंबर 2021 में लाया गया था। लेकिन अगस्त 2022 में नीति को रद्द भी कर दिया गया था। इन लगभग नौ महीनों में इस नीति के कार्यान्वयन में एक बड़े घोटाले का आरोप लगाया गया है।


रायपुर न्यूज Raipur News cg aap protest छत्तीसगढ़ आप ने बीजेपी दफ्तर घेरा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार छत्तीसगढ़ न्यूज maneesh sisodiya arrest आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ Chhattisgarh News Aam aadmi Party Chhattisgarh