बेमेतरा की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, रायपुर में कलेक्टर ​ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; कवर्धा जिले की बॉर्डर सील

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बेमेतरा की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट, रायपुर में कलेक्टर ​ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; कवर्धा जिले की बॉर्डर सील

RAIPUR/BEMETARA. बेमेतरा में हुई हिंसा और तनाव की स्थिति के कारण रायपुर जिला प्रशासन भी ऐतिहातन अलर्ट मोड पर आ गया है। रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने एसएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि शहर में किसी भी प्रकार की घटना, जमावड़े की सूचना या कोई शिकायत मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करें।



माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई



एसएसपी ने सीएसपी और DSP स्तर के अधिकारियों को आदेश दिया है व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने वाले, फेक न्यूज, विवादित पोस्ट और वीडियो शेयर करने वालों पर कार्रवाई करें। व्हाट्सएप ग्रुप में भ्रामक खबर मिलने पर ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जाएगी। अड्डेबाजी और अनावश्यक घूमने वालों को समझाकर घर भेंजे। जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करें।



कवर्धा की बॉर्डर सील



बिरनपुर की घटना के बाद कवर्धा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, यहां जिले की सीमाओं को सील कर चौकसी बढ़ाई गई है। बेमेतरा जिले से सटे 12 गांवों में सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। इसे लेकर कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता ​की है और सोशल मीडिया में संवेदनशील, भ्रामक पोस्ट करने से बचने की अपील की है। इसके साथ ही कहा है कि भ्रामक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर से होकर गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें लेट, रेल यात्री एप ने ही लिखा- ज्यादातर समय से लेट; बिलासपुर जोन की हालत खराब



सीएम भूपेश का बयान



बिरनपुर घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कुंठित हो चुकी है, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बीजेपी की कोशिश शांत प्रदेश में अशांति और नफरत फैलाने की है। सीएम ने कह कि हमारी तरफ से शांति स्थापना की कोशिश रही है। वहीं बीजेपी के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर सीएम ने कहा कि कुंठित व्यक्ति से अब उम्मीद नहीं कर सकते। कभी अफगानिस्तान कभी पाकिस्तान पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। घटना घटी और तत्काल आरोपी पकड़े गए, बीजेपी वाले आग लगाने का काम करते हैं। धर्म विभाजन करके राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं।


CG News Collector gave instructions कलेक्टर ने दिए निर्देश छत्तीसगढ़ में बेमेतरा हिंसा Bemetara violence in Chhattisgarh Administration alert in Raipur Kawardha border sealed रायपुर में प्रशासन अलर्ट कवर्धा की बॉर्डर सील