RAIPUR. एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन नागरकर ने अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली में दे दिया है। फिलहाल उनके इस्तीफे का कारणों का पता नहीं चला है। इस्तीफे के बाद फिलहाल वे 31 मार्च तक ही सेवा में रहेंगे।
डॉ. नितिन 2012 से लगातार डायरेक्टर पद पर हैं
आपको बता दें कि एम्स के डॉक्टर नितिन नागरकर साल 2012 से लगातार डायरेक्टर पद पर एम्स रायपुर की जिम्मेदारी अपने हाथों में संभाले हुए थे। उनके इस्तीफे के साथ ही अब नए डायरेक्टर चुनने की प्रोसेस भी शुरू हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें
आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि डॉ. नितिन नागरकर ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनके इस्तीफे के बारे में एम्स रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि वह दिल्ली से अभी हाल ही में लौटे हैं। मेरी उनसे इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है। अगर उन्होंने दिल्ली में इस्तीफा दिया है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है, जो भी जानकारी होगी वे बाद में ही दे सकेंगे। जाहिर है खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एम्स में कंस्ट्रक्शन के काम घंटों खड़े रहकर करवाते रहते थे
बताया जा रहा है कि एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर के घर में कोई भी डॉक्टर नहीं है। पिताजी, चाचा, भाई समेत परिवार में सभी इंजीनियर हैं। उनका भी मन था कि वह इंजीनियर बनें, लेकिन उनकी दादी के कहने पर वे डॉक्टर बन गए। उन्होंने कहा कि चूंकि इंजीनियरिंग में रुचि है, इसलिए एम्स में जब भी कंस्ट्रक्शन का काम होता है तो वे वहां घंटों रहकर काम करवाते रहते हैं। एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर कोरोना काल से ही चर्चा में रहे हैं।