रायपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, इसलिए ED जैसी एजेंसियां सक्रिय

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, इसलिए ED जैसी एजेंसियां सक्रिय

RAIPUR. केंद्र सरकार जी- 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को मिलने के बाद भारत का स्टैंड क्या हो ये जानने के लिए युवाओं का राय लेने वाई- 20 का आयोजन कर रही है। इसी सिलसिले में रायपुर पहुंचे केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। स्वाभाविक है, ईडी और दूसरी जांच एजेंसियां अपना काम तो करेंगी ही। कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाया जाना तो अपना बचाव करने का तरीका है।



केंद्र सरकार का सीधा कोई हस्तक्षेप नहीं है



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी बातें रखी। इस दौरान उनसे पूछा गया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां के निशाने पर छत्तीसगढ़ ही क्यों है। इस पर उन्होंने कहा कि ईडी या दूसरी जांच एजेंसियों पर केंद्र सरकार का सीधा कोई हस्तक्षेप नहीं है। वे तो स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं। जब कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है तो वे जांच करने के लिए पहुंचेंगी ही। जबकि छत्तीसगढ़ में वही हो रही है। यहां की कांग्रेस सरकार ने यहां के संसाधनों पर लूट मचा रखी है। इसीलिए यहां जांच भी ज्यादा हो रही है और उन्हें सबूत के साथ भ्रष्टाचार का पता भी चल रहा है।



यह खबर भी पढ़ें






हमने संकल्प ही लिया था भ्रष्टाचार मुक्त भारत का



केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी थी, तभी हमने संकल्प ले लिया था कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण हम करेंगे। उसी के तहत केंद्रीय एजेंसियां भी स्वतंत्र होकर अपना काम कर रही हैं। पहले भी तो उसी तरह के कार्य इनके द्वारा होते थे। अभी हाय-तौबा मचाने की क्या बात है। 



वाई- 20 कार्यक्रम शुरू



इधर, एयरपोर्ट से अनुराग ठाकुर सीधे आईआईएम रायपुर पहुंचे। यहां वाई- 20 समिट कार्यक्रम रखा गया है। यहां वे युवाओं से संवाद करेंगे। इसमें उनसे ये राय जाना जाएगा कि अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत का क्या स्टैंड रहना चाहिए. युवा इस पर अपना पक्ष रखेंगे. बता दें कि इस बार जी- 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करने जा रहा है जो आगामी दिनों में होगा.


CG News सीजी न्यूज Union minister in Raipur Anurag Thakur said corruption in Chhattisgarh that's why agencies like ED are active रायपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार इसलिए ED जैसी एजेंसियां सक्रिय