नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में हुए झीरम घाटी हत्याकांड को कल 25 मई को दस साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन इसकी जांच को लेकर अभी भी सियासत चल रही है। बीजेपी नेता अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल झीरम घाटी में हुई घटना पर राजनीति कर रहे हैं और जो सबूत की बात कह रहे हैं वो जेब से क्यों नहीं निकल पा रहे हैं।
अरुण साव ने क्या कहा
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव ने झीरम घाटी हत्याकांड मसले पर सीएम भूपेश बघेल को साक्ष्य सामने लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल कहते थे कि उनके पास झीरम में हुई घटना के सारी सबूत उनकी जेब में हैं लेकिन वो सबूत जेब से बाहर क्यों नहीं निकाल रहे हैं। अभी साढ़े चार साल से आपकी सरकार है तब भी साक्ष्य सामने क्यों नहीं ला पा रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल को झीरम हत्याकांड में अपना स्टैंड क्लीयर रखना चाहिए। वह केवल झीरम के नाम से राजनीति कर रहे हैं।
दिल में भावना हो तभी करायें महोत्सव कालनेमी की तरह रंग ना बदलें
रायगढ़ में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन दिन का रामायण महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। जिसमें भारत के साथ-साथ अन्य देश के लोग भी हिस्सा लेंगे। इस पर अरुण साव ने कहा कि हम जब पहले कहते थे कि इस देश की आस्था राम है तो कांग्रेस पार्टी राम को काल्पनिक बताती थी राम मंदिर बनाने में रोड़ा बनती थी। यदि अबभूपेश बघेल को सदबुद्धि आई है और पुरानी गलतियों का अहसास हो रहा है तो दिल में आस्था हो तो रामायण प्रतियोगिता करायें। कालनेमी बन कर दिखावा ना करें।
पोल खोल अभियान पर कहा
छत्तीसगढ़ बीजेपी का चलबो गोठाने खोलबो पोल के बारे में कहा कि गोठानों को बना दिया गया है लेकिन वहां कोई पशु नहीं है। मछली पालन के लायक़ बनाए गए तालाब में एक बूँद पानी नहीं है। सरपंचों पर दबाव बना कर गाँव के विकास का पैसा गौठान में लगाया जहाँ कोई व्यवस्था नहीं है। गोठान का उपयोग नहीं हो रहा यही तो इस सरकार का घोटाला है। प्रदेश की जनता को जल्दी इस सरकार से छुटकारा मिलेगा।