रायपुर के इन आत्मानंद स्कूलों में नियुक्तियां, 54 पदों पर सीधी भर्ती, इस डेट तक करें आवेदन, इस बार नहीं होगी लिखित परीक्षा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर के इन आत्मानंद स्कूलों में नियुक्तियां, 54 पदों पर सीधी भर्ती,  इस डेट तक करें आवेदन, इस बार नहीं होगी लिखित परीक्षा

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 16 जून से पूरे प्रदेश में स्कूल खुलने वाले हैं। इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले राज्य सरकार अब भर्तियां भी शुरू करने जा रही है। रायपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों में शैक्षणिक पदों पर शिक्षकों की संविदा भर्ती की जा रही है। दरअसल चार पुराने और 2 नए आत्मानंद स्कूलों में कुल 54 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 20 मई तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इस बार संविदा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। केवल इंटरव्यू ही होगा। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार भरत देवांगन उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा और गोगांव के अलावा चार पुराने आत्मानंद इंग्लिश स्कूल तिलक नगर गुढ़ियारी, निवेदिता स्कूल गुरुनानक चौक, सरोना और अभनपुर में शैक्षणिक पदों पर संविदा भर्ती होगी।





20 मई तक भेजे आवेदन





जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती के लिए डाक से आवेदन करना होगा। इच्छुक आवेदक 20 मई को शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, कोरियर से आवेदन भेज सकते हैं। इसके लिए निम्न पते पर जैसे, कार्यालय प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, लालपुर रायपुर, पिनकोड 492015 पर आवेदन भेजना करना होगा। निर्धारित तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। रिक्त पदों की संख्या, भर्ती नियम और शर्तें समेत अन्य जानकारी वेबसाइट https://raipur.gov.in/ पर अपलोड की गई है।





ये खबर भी पढ़िए...











ऐसी होगी सैलरी स्ट्रक्चर 





इन भर्तिंयों के लिए सैलरी की स्ट्रक्चर भी बना दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार आत्मानंद स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल की संविदा भर्ती की जाएगी। व्याख्याता के लिए हर महीने वेतन 38100, शिक्षक के लिए 35400, व्यायाम शिक्षक 35400, सहायक शिक्षक 25300 और ग्रंथपाल के लिए 22400 रुपए होगी।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Recruitment in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भर्तियां recruitment in Atmanand schools recruitment on 54 posts in schools आत्मानंद स्कूलों में भर्तियां स्कूलों में 54 पदों पर भर्ती