Raipur. रायपुर के बोरियाखुर्द RDA बिल्डिंग से नाबालिग के कूदकर खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद समीर नाबालिग से पिछले एक हफ्ते से कर गाली गलौज कर रहा था। वहीं उसने इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें हासिल कर ली थी। फिलहाल आरोपी समीर को पुलिस ने धारा 306 का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फोटो वायरल की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक खुदकुशी से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ जानकारी सामने आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस के हाथ चैट भी लगे हैं। युवक लगातार कुछ दिनों से किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था।
9वीं की छात्रा ने आरडीए की बिल्डिंग से कूदकर दी थी जान
बता दें कि बीते सोमवार 27 फरवरी को संतोषी नगर स्थित एक सरकारी स्कूल की 9वीं की छात्रा ने आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। छात्रा जब बिल्डिंग में चढ़ी थी, इस दौरान नीचे खड़े लोगों ने उसे रोकने के लिए काफी कोशिश की। उसे नीचे से आवाज देते और समझाते रह गए और छात्रा ने वहां से छलांग लगा दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
वीडियो दिल दहला देने वाला
मामले में जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह लगभग 54 सेंकेड का है। वहीं वीडियो में एक निर्माणाधीन ईमारत दिखाई दे रही है। जिसमें 6वीं मंजिल पर नाबालिग बच्ची खड़ी है। वीडियो बनाने वाले लोगों ने बच्ची को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन लड़की नहीं मानी और वहां से कूद कर अपनी जान दे दी।