रायपुर में बीजेपी की आमसभा में पत्थरबाजी, MLA चंद्राकर का कांग्रेस पर आरोप - ये हताशा का नतीजा है 

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी की आमसभा में पत्थरबाजी, MLA चंद्राकर का कांग्रेस पर आरोप - ये हताशा का नतीजा है 

Raipur. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और MLA अजय चंद्राकर की सुपेला के गंदा चौक में हुई आमसभा के दौरान कथित तौर पथराव किए जाने के मसले ने सनसनी मचा दी है। प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने इस पथराव का जिक्र करते हुए इसे कांग्रेस की हताशा का परिचायक बताया है। वहीं दुर्ग पुलिस ने पथराव की घटना को खारिज किया है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में वृद्धि की गई है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रदेशव्यापी अभियान चल रहा है,जिसमें प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर यात्रा निकाल रही है। MLA अजय चंद्राकर को दुर्ग संसदीय क्षेत्र के प्रभारी हैं।



क्या घटनाक्रम हुआ 



दुर्ग संसदीय क्षेत्रों अंतर्गत वैशाली नगर विधानसभा में आज बीजेपी का कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम सुपेला चौक पर हुआ। बीजेपी के आरोप है कि जब कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई, ठीक उसी वक्त पत्थरबाजी हुई। इस कथित पत्थरबाजी से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बीजेपी के नेता मंच से पत्थर उठा कर मीडिया को दिखा रहे थे। 



ये खबर भी पढ़िए...






बोले MLA अजय - यह हताशा का परिचायक 



पत्थरबाजी को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में इस पत्थरबाजी को लेकर नाराजगी जताई। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा 

“यह कांग्रेस की हताशा का परिचायक है।यह हताशा की चरमसीमा है कि, आमसभा में पथराव कराया जा रहा है”।



दुर्ग पुलिस ने पथराव की घटना को नकारा लेकिन सुरक्षा बढ़ाई 



दुर्ग पुलिस ने पथराव की घटना को खारिज कर दिया है। जबकि दुर्ग संसदीय क्षेत्र में यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजय चंद्राकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने द सूत्र से कहा -“हमारे पास मौखिक सूचना आई थी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौक़े पर भेजा गया था अब तक जो जानकारी सामने आई है उसमें पथराव की पुष्टि नहीं है।फिर भी हमने विधायक अजय चंद्राकर जी की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है।”

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Stone pelting Stone pelting in BJP meeting BJP allegations on congress बीजेपी की सभा मे पत्थरबाजी रायपुर में पत्थरबाजी बीजेपी की सभा में पत्थरबाजी पत्थरबाजी पर एमएलए अजय चंद्राकर ने की निंदा