Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज रात बड़ी बैठक कर रही है। चुनाव के नजरिए से इस बैठक में कई नई रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए संकेत बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रायपुर पहुंचते ही दे दिए हैं। इसी के साथ ओम माथुर ने कर्नाटक में चुनाव परिणाम को लेकर कहा है कि हार से कुछ नया सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। जनता के फैसले का हम सम्मान करते हैं। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस जो कहती है वहीं करती नहीं है।
आज रात बीजेपी की बड़ी बैठक
छत्तीसगढ़ में 2 दिन के दौरा पर पहुंचे ओम माथुर लगातार बैठक करेंगे। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ओम माथुर ने अपने दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश बीजेपी की कल बैठक होगी। जिसमें पॉलिटिकल प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैठक में अगले 3-4 महीने की योजना भी बनाई जाएगी। वहीं आगामी चुनाव की रणनीति के बारे में भी चर्चा की जाएगी। आज रात में भी महामंत्रियों के साथ बैठक की जानी है। ओम माथुर ने यह भी कहा है कि यह संगठनात्मक दौरा है।
ढाई-ढाई साल वाले मसले को लेकर कांग्रेस को घेरा
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने ओम माथुर ने कर्नाटक में ढाई-ढाई साल के फार्मूले की चर्चाओं भी बयान दिया है। ओम माथुर का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस कभी एक नहीं थी, आगे भी एक नहीं रहेगी। पिछली बार JDS और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी। इस बार कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस में संवैधानिक सिस्टम नहीं है। ढाई-ढाई साल की बात करो फिर 5 साल तक लटका के रखो वाला सिस्टम है। रमन सरकार में 4,400 करोड़ के शराब घोटाले के कांग्रेस के आरोप पर माथुर ने कहा कि, कांग्रेस सरकार को किसने मना किया था जांच करा लेते, साढ़े 4 साल सरकार में हो गए। आरोप लगाने से क्या होता है जांच करें। इतना ही नहीं नंद कुमार साय के कांग्रेस में जाने पर माथुर ने कहा कि, वह गए हैं लेकिन उन्हें जाना नहीं चाहिए था। बीजेपी ने उन्हें सब कुछ दिया है। लोकतंत्र में कोई भी आदमी स्वतंत्र है।