बिरनपुर मसलाःनेता प्रतिपक्ष चंदेल और पूर्व सीएम रमन के नेतृत्व में BJP विधायक दल पहुंचेगा बिरनपुर,मृतक के परिजनो से करेगा मुलाकात

author-image
एडिट
New Update
बिरनपुर मसलाःनेता प्रतिपक्ष चंदेल और पूर्व सीएम रमन  के नेतृत्व में BJP विधायक दल पहुंचेगा बिरनपुर,मृतक के परिजनो से करेगा मुलाकात




नितिन मिश्रा, Raipur. मुस्लिम और हिंदू समुदाय के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद तनाव और चर्चा का केंद्र बिंदु रहे बेमेतरा ज़िले के बिरनपुर में बीजेपी विधायक दल कल गांव का दौरा करने पहुंच रहा है। इस दल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और डॉ रमन सिंह के साथ-साथ बीजेपी के विधायक शामिल हैं। यह दल क़रीब तीन बजे बिरनपुर पहुंचेगा। 



क्या हुआ था बिरनपुर में



आठ अप्रैल को बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू नामक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में गांव की मस्जिद के बाहर मिला था। इसके बाद तनाव और बढ़ गया था। आक्रोशित भीड़ ने दो घरों को जला दिया था, साथ ही दो मुस्लिमों का भी शव गांव की सीमा पर बरामद हुआ था। पुलिस ने पूरे ईलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। गांव में लव जेहाद के मसले को लेकर तनाव था। बाद में यह तनाव पथराव और फिर हत्या में तब्दील हो गया था।



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव को जाने नहीं दिया गया था



  बिरनपुर वाली घटना के तत्काल बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गांव जाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें सीमा पर ही रोक लिया था। पुलिस की ओर से आग्रह था कि, वे प्रतिनिधि मंडल के साथ जाएँ लेकिन इस बात पर गतिरोध हो गया। बाद में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को उनके साथियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया था। जिन्हें कुछ ही घंटे में छोड़ दिया गया। जिस दिन अरुण साव बिरनपुर पहुँच रहे थे उसी दिन बीजेपी ने विहिप के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी बंद का ऐलान किया था। यह बंद सफल माना गया था।



सीएम भूपेश ने किया था मुआवजे का एलान



सीएम भूपेश ने मुआवज़े का ऐलान किया था। पीड़ित साहू परिवार के परिजनों को दस लाख रुपए और शासकीय नौकरी देने की घोषणा सीएम भूपेश ने की थी। इसी दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर सांप्रदायिकता को भड़काने का आरोप भी लगाया था।



कल गांव पहुंच पाएगा दल ?



 बीजेपी विधायक दल की ओर से गांव का भ्रमण और ग्रामीणों से चर्चा के साथ साथ पीड़ित साहू परिवार के परिजनों से मुलाक़ात का कार्यक्रम शामिल है। यह देखने वाली बात होगी कि, बीजेपी विधायक दल गांव पहुँच पाता है या नहीं। दरअसल पुलिस ने पूरे संसाधन झोंक कर हालात क़ाबू में किए हैं और ऐसे में वह प्रतिनिधि मंडल को तो नहीं रोकेगी लेकिन यदि साथ में भीड़ हुई तो एक बार फिर गतिरोध हो सकता है


बीजेपी नेता बीरनपुर जाएंगे रायपुर न्यूज Chhattisgarh BJP BJP leaders are going to Biranpur Raipur News बेमेतरा न्यूज छत्तीसगढ़ बीजेपी छत्तीसगढ़ न्यूज Bemetara News Chhattisgarh News
Advertisment