रायपुर में बीजेपी नेता नितिन नवीन बोले-  भूपेश राज से ज्यादा रावण राज में लोग खुश थे, सीएम पहले अपने गिरेबान में झांकें

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में बीजेपी नेता नितिन नवीन बोले-  भूपेश राज से ज्यादा रावण राज में लोग खुश थे, सीएम पहले अपने गिरेबान में झांकें


 




नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आज बड़ी बैठक की है। आगामी चुनाव की रणनीतियों को लेकर सभी मोर्चा प्रमुख के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन ने चर्चा की है। बैठक लेने पहुंचे बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन ने भूपेश बघेल सरकार की तुलना रावण के राज से की है। नितिन नवीन ने कहा कि रावण राज में लंका के लोग ज्यादा खुश रहे होंगे। लेकिन भूपेश सरकार अपनी ही जनता को खुश नहीं रख पा रहे हैं। साथ ही सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, मंत्री, विधायक और टीएस सिंहदेव ही कांग्रेस को निपटाने  के लिए पर्याप्त हैं। 



नितिन नवीन ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना



बीजेपी छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी नितिन नवीन ने भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथ लिया है। नवीन ने कहा कि रावण राज में लोग ज्यादा खुश रहे होंगे बजाय भूपेश बघेल सरकार के जो अपनी ही जनता को खुश नहीं रख पा रहे हैं। सीएम साहब को पहले टीएस सिंहदेव का जवाब देना चाहिए। उनके विधायक सरकारी कर्मचारी के ऊपर लप्पड़-झापड़ चला रहे हैं, उनको इसका जवाब देना चाहिए। साथ ही उनके विधायक किस प्रकार से डीएमएफ के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहें है उसका जवाब देना चाहिए। तो सीएम पहले अपने गिरेबान को झांको हमारे घर पूरे मजबूत हैं। हम कहीं पीछे नहीं हटे तो भूपेश जी आप अपनी उल्टी गिनती देखिए। आपके कितने विधायक आपके साथ हैं, आपका प्रदेश अध्यक्ष आपको बेनकाब कर रहा था प्रदेश का अध्यक्ष आपको हटाने के लिए दिल्ली तक कूच कर रहा था।




'विधायक और मंत्री ही कांग्रेस को निपटाने के लिए काफी'



राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ही काफी है, कांग्रेस को निपटाने  के लिए। उनका एजेंडा ही काफी है उनको निपटाने के लिए.. पिछले समय इन्होंने जो अपना घोषणा पत्र जारी किया था वो घोषणा पत्र ही पर्याप्त है, कांग्रेस को और भूपेश को निपटाने के लिए और कांग्रेस के विधायक ही पर्याप्त हैं उनके अध्यक्ष ही प्रयाप्त हैं उनके मंत्री ही पर्याप्त हैं और टीएस सिंहदेव ही पर्याप्त हैं सरकार को निपटाने  के लिए। साथ ही शंकराचार्य के बयान पर कहा कि वो पूज्यनीय संत है उनको कहने का अधिकार है।


Raipur News Chhattisgarh News भूपेश बघेल संतोष पांडे BJP Leaders Big Statement Bhupesh Bghel Nitin Naveen Santosh Panday छत्तीसगढ़ न्यूज बीजेपी नेताओं का बड़ा बयान नितिन नवीन