नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ में CGPSC के नतीजे आने के बाद से ही राजनैतिक गर्मी बढ़ गई है। 25 मई को छत्तीसगढ़ बीजेपी ने पीएससी की शोक सभा आयोजित की। जिसमें पीएससी की फ़ोटो पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग की गई है।
आयोग की फोटो पर चढ़ाई माला
रायपुर के अंबेडकर चौक में आज बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा किया है। कार्यकर्ताओं ने आयोग की फोटो पर फूल-माला चढ़ा कर उस पर श्रद्धॉंजलि दी है। वहीं PSC परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में नारेबाजी की है। बीजेपी लगातार पीएससी परीक्षा में भाई-भतीजावाद चलाने का आरोप लगा रही है।
छात्रों के साथ हुआ अन्याय
बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि इस सरकार ने घोटालों की सीमा पार कर दी है। हर तरफ़ घोटाला कर रही है। अब राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा में भाई-भतीजावाद चलाकर इसको भी घोटाले में शामिल कर लिया है। प्रदेश के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है जिसकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे।
राज्यपाल से हमने ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।
बीते दिन हाउसिंग बोर्ड सदस्य ने लगाया है आरोप
हाउसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी ने 23 मई को शहर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल को भाजयुमो के द्वारा छात्रों को आंदोलन के लिए उकसाने और ओपी चौधरी द्वारा गुमनाम पत्र को सोशल मीडिया में वायरल करने को लेकर शिकायत की है। शिकायत में लिखा है कि सुको के आदेश के बाद प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होने जा रही हैं। लेकिन भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों को आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है। नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले पीएससी के नतीजे आए हैं जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर छात्रों में नकारात्मकता फैलाई जा रही है।