रायपुर में साव बोले- आरक्षण देने नहीं, छीनने वाली सरकार; रमन बोले- भूपेश को शर्म नहीं आती, जिसने आरक्षण रुकवाया, उसी को लाल बत्ती

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रायपुर में साव बोले- आरक्षण देने नहीं, छीनने वाली सरकार; रमन बोले- भूपेश को शर्म नहीं आती, जिसने आरक्षण रुकवाया, उसी को लाल बत्ती

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर खींचतान जारी है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने रायपुर में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बोला कि ये आरक्षण देने वाली नहीं, छीनने वाली सरकार है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल को शर्म भी नहीं आती, जिसने आरक्षण को पहले रुकवाया था, उसी को लाल बत्ती दे दी गई । धरना प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।



जन अधिकार रैली में कु​र्सियां रही थी खाली 



प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है। भूपेश की सरकार ने पूरी ताकत लगाकर जन अधिकार महारैली का आयोजन किया था और दावा किया था कि एक लाख से ज्यादा जनता आएगी, लेकिन कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही थी। 



भूपेश बघेल की नीयत समझ चुकी है जनता 



राव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने जन अधिकार महारैली को पूरी तरह से नकार दिया था। भूपेश बघेल की नीयत को छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है। इसीलिए छत्तीसगढ़ में हुई जन अधिकार महारैली में जनता नहीं जुड़ी। छत्तीसगढ़ में हमेशा से भाजपा ने आदिवासियों की इज्जत बढ़ाई है, लेकिन भूपेश बघेल ने सिर्फ वोट की राजनीति की है। 



आरक्षण के मामले में भूपेश बघेल ने बोला झूठ: रमन सिंह



पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि आरक्षण के मामले में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से झूठ बोला है। बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को छला है। भूपेश बघेल को शर्म नहीं आती जो आरक्षण का विरोध करते है और उसके विरोध में हाईकोर्ट तक जाते है। जब कोर्ट में पेश होने की बात आई तब एक अधिवक्ता नहीं मिला और उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं था। 


पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह former CM Raman Singh Reservation case in Chhattisgarh BJP protest in reservation case BJP state president attacked CM Baghel छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामला आरक्षण मामले में बीजेपी का धरना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सीएम बघेल पर हमला