शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में राम-रामायण-रामचरित मानस की गूंज है। सीएम भूपेश बघेल ने बीते दिन 3 फरवरी शुक्रवार को रामचरितमानस को लेकर बड़ा बयान दिया। जिससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया था, बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया। जिसके बाद 4 फरवरी को फिर रायगढ़ रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की और बृजमोहन अग्रवाल पर सीधा तंज कसा है।
'अपने घर की शादी पर ध्यान दें बृजमोहन'
राम और रामायण पर हो रही राजनीति के साथ बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल अपने घर की शादी पर ध्यान दें, इधर-उधर की बात न करें। रामायण बहुत बड़ा ग्रंथ हैं उसमें बहुत सारी बातें लिखी हैं। आप एक चौपाई भी लेकर चले तो आपका जीवन सफल हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
'BJP को राम नाम से कोई लेना देना नहीं'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के कितने नेता है जो अपने मां बाप का पैर छूते हैं, अपने माता-पिता को सम्मान देते हैं। रामायण की अच्छी बातों को स्वीकार करना चाहिए। ये राजनीति कर रहे। योगी आदित्यनाथ रामचरित मानस की प्रतियां जलाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। बीजेपी को राम नाम से कोई मतलब नहीं ये सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे। बृजमोहन अग्रवाल ने राम वन पथ गमन पर कोई काम नहीं किया। बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिगाड़ने का काम किया है।
क्या कहा था बृजमोहन अग्रवाल ने?
रामचरित मानस पर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा था। बृजमोहन ने कहा कि सीएम का एक बयान देखा हैं। जिसमें उन्होंने रामायण की समीक्षा की बात की हैं। रामायण प्रभु राम की जीवनगाथा हैं। यह हमें संस्कार देते हैं प्रेरणा देते हैं। इसकी समीक्षा की बात कहकर उन्होंने घोर निंदनीय काम किया हैं। पूरे सनातन संस्कृति का अपमान किया हैं। आगे पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा, इसके लिए सीएम को माफी मांगनी चाहिए। सत्ता लोलुपता के चलते सनातन का अपमान
किया गया। इससे बड़ा पाप दूसरा नहीं हो सकता हैं। इस देश की 90 करोड़ लोगों की भावनाओं को आहत करने की काम सीएम ने किया।
अमिताभ बच्चन के पत्र को लेकर भी बोले
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के पत्र को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि अमिताभ बच्चन को बहुत धन्यवाद, छत्तीसगढ़ की कोशिशों की उन्होंने प्रशंसा की ये छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।