रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर फिर बोला हमला, कहा- बीजेपी नेताओं के दबाव में रुका आरक्षण

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर फिर बोला हमला, कहा- बीजेपी नेताओं के दबाव में रुका आरक्षण

शिवम दुबे RAIPUR.  पिछले साल के 2 दिसंबर से चला आ रहा आरक्षण मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरक्षण मामले के लिए पहले बीजेपी और कांग्रेस में तीखा वार पलटवार, शायराना अंदाज में एक दूसरे पर निशाना, जगह जगह पर पोस्टर्स तो कभी महारैली कर अपना विरोध जताते रहे हैं। 7 जनवरी को सुबह सीएम भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक पर एक बार फिर से  ट्वीट के जरिए हमला बोला है। सीएम बघेल ने इस बार ट्वीट कर राजभवन के कार्यकलापों पर सवाल उठाया है।



publive-image



ट्वीट कर सीएम बघेल ने कहा- 



छत्तीसगढ़ राज्य में जनभावनाओं के विपरीत विधानसभा की ‘सर्वसम्मति’ से पारित विधेयक को राज्यपाल महोदया यहां के बीजेपी नेताओं के दबाव में अनावश्यक रोक कर असंवैधानिक प्रक्रिया के तहत प्रश्न पर प्रश्न किए जा रही हैं।



ये खबर भी पढ़ें...



मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने सरगुजा संभाग में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की चर्चा



publive-image



एक देश, एक संविधान तो राज्य की जनता के साथ भेदभाव क्यों?



झारखंड विधान सभा के आरक्षण का कुल प्रतिशत 50 से 77 किए जाने का अनुमोदन किया गया जिसे वहां के राज्यपाल ने एटर्नी जनरल को उनके अभिमत हेतु भेजा गया और कर्नाटक सरकार ने आरक्षण का प्रतिशत 50 से 56 किए जाने हेतु तैयार अध्यादेश का वहां के राज्यपाल ने अनुमोदन कर दिया गया।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh reservation dispute छत्तीसगढ़ आरक्षण विवाद CM Baghel said reservation dispute attack BJP reservation dispute reservation stopped under pressure BJP आरक्षण विवाद पर बोले सीएम बघेल आरक्षण विवाद पर बीजेपी पर वार बीजेपी के दवाब में रूका आरक्षण