छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश का बीजेपी पर निशाना, बोले- तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है, BJP बोली- तेरी हर अदा पर धिक्कार है

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश का बीजेपी पर निशाना, बोले- तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है, BJP बोली- तेरी हर अदा पर धिक्कार है

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर गतिरोध थमता नजर नहीं आ रहा। इसी मसले को लेकर कांग्रेस की जन अधिकार रैली को बीजेपी ने फोटो वीडियो के जरिए फ्लॉप शो बताया तो अब सीएम भूपेश बघेल और बीजेपी में आरक्षण विधेयक मसले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी सियासत हो गई। पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर राज्यपाल का बिना नाम लिए निशाना साधा तो बीजेपी ने भी उसी अंदाज में मुख्यमंत्री को आड़े हाथ ले लिया।





पहले CM बघेल का ट्वीट फिर बीजेपी ने दिया जवाब 





आरक्षण विधेयक पर जारी तकरार पर बीजेपी और राज्यपाल को लक्ष्य कर के सीएम बघेल ने शायराना ट्वीट किया। इसमें सीएम बघेल ने बीजेपी का नाम तो नहीं लिया लेकिन राज्यपाल का जिक्र जरुर किया है। लेकिन जो पंक्तियां हैं उन्हें पढ़ने से साफ समझ आता है कि निशाना बीजेपी और राजभवन हैं। 





ये खबर भी पढ़ें...











सीएम बघेल ने लिखा... 





"अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है...





लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है..





सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार है..





लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है..





फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-





कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो





राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो…"





बीजेपी ने किया पलटवार





सीएम बघेल के इस ट्वीट के ठीक बाद बीजेपी ने भी इसी अंदाज में सीएम बघेल को चुनौती दी। बीजेपी प्रवक्ता राजेश मूणत ने ट्विटर पर लिखा 





“तेरे झूठ को उजागर करना चुनौती है, तो हमें स्वीकार है!





जनता को मूर्ख समझने की तेरी अदा पर धिक्कार है  सनद रहे! 





भले सत्ता की ताकत तुम्हारा हथियार हैं!





किंतु लड़कर जीतेंगे! जनता संग खड़ी @BJP4CGState हर बार है!





संविधान का तुम अपमान न करो! भरे मंच से झूठ का प्रचार न करो..."



CM Bhupesh Baghel target governor politics reservation Chhattisgarh छत्तीसगढ़ आरक्षण विवाद Chhattisgarh reservation dispute शायराना अंदाज में राज्यपाल पर सीएम बघेल का निशाना छत्तीसगढ़ न्यूज सीएम भूपेश बघेल का राज्यपाल पर निशाना छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सियासत CM Baghel target governor poetic way Chhattisgarh News