रायपुर में राजस्व प्रकरणों में देरी को लेकर सीएम बघेल ने जताई नाराजगी, बोले- अब सीधे होगी कलेक्टरों पर कार्रवाई 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में राजस्व प्रकरणों में देरी को लेकर सीएम बघेल ने जताई नाराजगी, बोले- अब सीधे होगी कलेक्टरों पर कार्रवाई 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में राजस्व प्रकरणों में हो रही देरी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि अब राजस्व प्रकरणों में देरी पाए जाने पर सीधे कलेक्टरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। इस संबंध में कलेक्टर को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 



राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी



बता दें कि सीएम भूपेश बघेल फरवरी माह में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन समेत सभी राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। 



राजस्व प्रकरणों में निपटारे में देरी की शिकायतें आती है



गौरतलब है जिलों के कलेक्टर भी समय सीमा का ध्यान रखते हुए प्रकरणों का निराकरण करने आ आदेश जारी करते हैं। निरीक्षण के दौरान वे तहसील कार्यालयों में आए लोगों से चर्चा करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी लेते हैं। एसडीएम और तहसीलदार को आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश देते हैं, फिर भी राजस्व प्रकरणों में निपटारे में लेट लपेट की शिकायतें आती है। पटवारियों द्वारा समय पर प्रतिवेदन नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी सामने आती रहती हैं। 



यह खबर भी पढ़ें






मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कश्मीर रवाना हुए



वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कश्मीर रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर के नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने श्रीनगर पहुंच रहे हैं। मैं भी जा रहा हूं।



कोदो कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य में ले रहे हैं 



इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में मिलेट्स मिशन को आगे ले जाने की बात पर कहा कि ये हमारे यहां पहले से चल रहा है, हम कोदो कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य में कर रहे हैं। उत्पादन पहले की तुलना में डेढ़ गुना बढ़ा है, उत्पादन के साथ-साथ रकबा भी बढ़ा हैं। मीलेट्स के हमारे यहां कई प्रोडक्ट भी शुरू हो चुके हैं।


CG News सीजी न्यूज CM's strictness in Chhattisgarh delay in revenue cases CM Baghel expressed displeasure action will be taken against collectors छत्तीसगढ़ में सीएम की सख्ती राजस्व प्रकरणों में देरी सीएम बघेल ने जताई नाराजगी होगी कलेक्टरों पर कार्रवाई