रायपुर में BJP नेता नितिन नवीन के खिलाफ शिकायत, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मदरसा के संबंध में दुष्प्रचार करने का आरोप.. FIR की मांग

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में BJP नेता नितिन नवीन के खिलाफ शिकायत, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मदरसा के संबंध में दुष्प्रचार करने का आरोप.. FIR की मांग




Raipur. छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन के खिलाफ शिकायत की गई है। यह शिकायत मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ ने की है। ग्रुप ने नितिन नवीन के उपर मदरसे को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। शिकायत रायपुर के मोदहापारा थाना में दी गई है। वहीं इसको लेकर एफआईआर करने की मांग भी की गई है।



इन धाराओं के साथ मामला दर्ज करने की मांग



मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ ने मोदहापारा थाना में शिकायत दी है कि बीजेपी सह प्रभारी नितिन नवीन ने मदरसे को लेकर दुष्प्रचार और भ्रामक बयान दिया है। जिसके लिए नितिन नवीन के खिलाफ धारा 294 ए, 153 ए, 120 बी के तहत एफआईआर करने की मांग की गई है। 




क्या है मामला?



शिकायत पत्र के अनुसार 7 अप्रैल को नितिन नवीन ने रायपुर बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में एक बैठक की है। बैठक के दौरान एक प्रेसवार्ता की गई जिसमें बीजेपी नेता नितिन नवीन ने मदरसों में बम, गोली बारूद और आंतकवाद की चर्चा होती है इस संबंध में प्रेसवार्ता की है। इसमें इस्लाम धर्म की शिक्षा देने का केंद्र मदरसा को निशाना बनाया है और मदरसा के संबंध में दुष्प्रचार और भ्रामक कथन किया है। जिससे इस्लाम धर्म मामने वाले लोगों को आघात पहुंचा है। साथ ही देश में भाईचारा समाप्त करने का प्रयास किया है।




मोहदापारा थाना प्रभारी का कहना है कि पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। वहीं जांच की जा रही है। प्राप्त शिकायत को लेकर जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।




 


रायपुर न्यूज BJP Chhattisgarh Raipur News बीजेपी छत्तीसगढ़ शिकायत बीजपी नेता नितिन नवीन के खिलाफ शिकायत बीजेपी नेता नितिन नवीन Complaint against BJP leader Nitin Naveen छत्तीसगढ़ न्यूज BJP Leader Nitin Naveen Chhattisgarh News
Advertisment