रायपुर में चौपाटी को लेकर आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी, जमकर देखने को मिला बवाल, NSUI भी धरने पर बैठी!

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रायपुर में चौपाटी को लेकर आमने-सामने कांग्रेस-बीजेपी, जमकर देखने को मिला बवाल, NSUI भी धरने पर बैठी!

शिवम दुबे, Raipur. चौपाटी को लेकर बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना पिछले 4 दिनों से जारी है। चौपाटी बनाने के सपोर्ट में एनएसयूआई ने 8 जनवरी रविवार को पैदल रैली निकालकर चौपाटी बनाने का समर्थन किया। NSUI नेता रैली के दौरान धरना स्थल के सामने पहुंचे. इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने की स्थिति में आ गए।NSUI नेता नीरज पांडे और अमित शर्मा धरना स्थल के सामने ही धरने पर बैठ गए। हालांकि यह धरना ज्यादा देर नहीं चला, पुलिस बल ने दोनों पक्षों को अलग-अलग रवाना कर दिया।



NSUI की रैली के दौरान हुआ बवाल!



चौपाटी बनाने के समर्थन में विद्यार्थियों के साथ NSUI ने रैली निकाली। इस रैली में लगभग 500 छात्र और NSUI नेता शामिल हुए। धरना स्थल के दूसरी तरफ से NSUI ने रविशंकर विश्वविद्यालय से लेकर नालंदा परिसर तक रैली का आवाहन किया था। रैली के रास्ते में पिछले 4 दिनों से चल रहा बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना पड़ गया। जब NSUI और बीजेपी नेता आमने-सामने आए तो जमकर बवाल कट गया। दोनों ही पार्टियों की तरफ से खींचतान बढ़ गई। बता दें NSUI अब खुलकर सामने आई है इसके पहले चौपाटी के समर्थन में कुछ छात्र बीजेपी के पंडाल से थोड़ी दूर पर बैठे थे, इन्हें बीजेपी ने NSUI का बताया था।



ये खबर भी पढ़ें...






आंदोलन के बहाने सियासी घमासान



चौपाटी के विरोध में आंदोलन का नेतृत्व बीजेपी के राजेश मूणत कर रहे हैं। इस आंदोलन को डॉ रमन सिंह समेत सारे दिग्गज पहुंच कर समर्थन दे चुके हैं। कांग्रेस की ओर से मेयर एजाज ढेबर बीजेपी के विरोध को यह कहते हुए ख़ारिज कर चुके हैं कि, यह प्रोजेक्ट बीजेपी के ही समय पास हुआ था।



बीजेपी नेता पहुंचे थाने 

रविवार को बवाल होते होते बच गया। मौक़े पर मौजूद पुलिस बल की सक्रियता ने इस टकराव को टाल दिया। लेकिन बीजेपी के नेता बिफर गए हैं। उनका आरोप है कि, एनएसयूआई के लोग जानबूझकर मंच की ओर आ रहे थे ताकि माहौल बिगड़े। बीजेपी नेता थाने गए हैं ताकि पूरे मसले पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा सके।


students support make Chowpatty Chhattisgarh BJP opposes making Chowpatty Chhattisgarh Chhattisgarh Chowpatty dispute छत्तीसगढ़ चौपाटी विवाद में बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने छत्तीसगढ़ में छात्रों का चौपाटी बनाने का समर्थन छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चौपाटी बनाने का विरोध छत्तीसगढ़ का चौपाटी विवाद BJP-Congress face to face Chhattisgarh Chowpatty dispute Chhattisgarh News