छत्तीसगढ़ कांग्रेस हर ब्लॉक के चार हाट बाज़ार में करेगी नुक्कड़ सभा, स्थानीय मुद्दों के साथ मोदी अड़ानी पर करेगी कांग्रेस फोकस

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस हर ब्लॉक के चार हाट बाज़ार में करेगी नुक्कड़ सभा, स्थानीय मुद्दों के  साथ मोदी अड़ानी पर करेगी कांग्रेस फोकस






  



याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ कांग्रेस समूचे प्रदेश के हर ब्लॉक में होने वाले बड़े हाट बाज़ार में नुक्कड़ सभा करने जा रही है। इन नुक्कड़ सभाओं में फ़ोकस मोदी अडाणी गठजोड़ पर तो होगा ही लेकिन इसके साथ साथ स्थानीय मुद्दों पर भी कांग्रेस बात रखेगी। पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने इस कार्यक्रम की रुपरेखा तय की है। इस कार्यक्रम को जय भारत सत्याग्रह के रुप में कांग्रेस करने जा रही है।



क्या है रुपरेखा इस सत्याग्रह की

 कांग्रेस प्रदेश के सभी ब्लॉक और प्रमुख नगरों में 15 से 20 अप्रैल तक याने छ दिन लगातार कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम इस तरह से बनाया गया है कि, हर ब्लॉक के कम से कम चार बड़े हाट बाज़ारों में कांग्रेस पहुँचेगी। याद रहे कि यह न्यूनतम संख्या है कि चार हाट बाज़ार, संभावना या कि ताक़त चार से ज़्यादा हाट बाज़ार में पहुँचने की होगी। इन हाट बाज़ार में कांग्रेस मोदी अड़ानी गठजोड़ के बारे में बताएगी साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी बात रखेगी। इन स्थानीय मुद्दों में कांग्रेस सरकार के विकास कार्य और उपलब्धियों के साथ साथ वो वायदे भी बताए जाएँगे जिन्हें कांग्रेस इस साल के आख़िरी बजट में पूरे करने जा रही है।



ग्रामीण मतदाता तक सीधी पहुँच

 कांग्रेस इन हाट बाज़ारों के ज़रिए ग्रामीण मतदाता तक संपर्कों को फिर से ताज़ा तो करेंगी ही, उनमें सकारात्मक गर्माहट लाने की भी क़वायद करेगी। छत्तीसगढ़ के हाट बाज़ार ग्रामीण अंचल में केवल सब्ज़ी ख़रीदने बेचने का केंद्र नहीं है, बल्कि यह ग्रामीणों के व्यापक संबंधो को तरोताज़ा रखने, रिश्तेदारों से मिलने दुख सुख बाँटने का भी प्रमुख केंद्र होते हैं।


रायपुर न्यूज मोहन मरकाम Mohan Markam Raipur News Congress Party going to Do street corner छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ न्यूज कांग्रेस पार्टी गली नुक्कड़ करने जा रही Chhattisgarh News Chhattisgarh Congress party