रायपुर में कब हटेगा बूढ़ातालाब धरना स्थल? 8 महीने पहले जिला प्रशासन ने जारी किया था आदेश

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रायपुर में कब हटेगा बूढ़ातालाब धरना स्थल? 8 महीने पहले जिला प्रशासन ने जारी किया था आदेश

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरनास्थल को हटाने लेकर 8 महीने से प्रक्रिया चल रही है। रायपुर जिला कलेक्टर ने लगभग 8 महीने पहले आदेश जारी करते हुए शहर के बीच स्थित बूढ़ा तालाब के सामने धरना स्थल को नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने स्थांतरित किया था। जिसके बाद एक सीमित संख्या के प्रदर्शन बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर किए जाने की बात भी आदेश में कही थी। लगभग 8 महीने के बाद भी धरना स्थल नवा रायपुर स्थानांतरित नहीं हो पाया।



स्थानांतरित करने की चर्चा अंतिम स्तर पर



पूरे मामले में चौक रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे से बात की गई तो उनका कहना है कि धरना स्थल स्थानांतरित करने की चर्चा अंतिम चरण पर है। जनप्रतिनिधियों से भी इस विषय को लेकर बात की गई है। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। अलग-अलग ऑप्शंस को भी देखे गए हैं। अधिकारियों से भी बात की गई है। अब एडिशनल एसपी अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जिस भी धरना स्थल की जगह को जिला प्रशासन चुनेगा उस धरनास्थल के अनुरूप सभी दलों को निर्णय लेना पड़ेगा।



ये खबर भी पढ़ें...



बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव के पति अमितावो की सोशल मीडिया पर अपील,लिखा- मेरी पत्नी-बच्चों की मां से अनुरोध राजनीति छोड़ दें



लंबे अरसे से चल रहा है विवाद



बूढ़ा तालाब के धरना स्थल को लेकर काफी लंबे अरसे से विरोध देखा जा रहा था। धरना स्थल के आसपास के लोग इसका विरोध कर रहे थे क्योंकि जब भी कोई पार्टी धरना प्रदर्शन करती थी तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी विषय को लेकर बूढ़ापारा समेत आसपास के स्थानीय लोग धरना स्थल को हटाने को लेकर लगातार जिला प्रशासन पर दबाव बना रहे थे।



शहर के बीच धरनास्थल होने से ये हैं दिक्कतें



शहर के बीचो-बीच बूढ़ा तालाब धरना स्थल को लेकर कई परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम होने की है। जब भी धरना प्रदर्शन होता है तो आसपास के लोगों को वहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही आसपास को दुकानों को भी प्रदर्शन के कारण बंद करना पड़ता था। इसी धरना स्थल के पास स्कूल भी हैं। धरना होने के कारण छात्रों को भी आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।



कब हटेगा धरना स्थल?



लगभग 8 महीने पहले तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने ये आदेश जारी किया था कि धरना स्थल को स्थानांतरित कर नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने भेजा जा रहा है। तब उम्मीदें लगाई जा रही थी की 3 से 4 हफ्तों के अंदर धरना स्थल स्थानांतरित हो जाएगा। लेकिन अभी तक धरना स्थल स्थानांतरित नहीं किया गया है। जिसके बाद स्थानीय निवासी नाराज नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर फैसला लेना होगा जिससे आमजन  को परेशानियों से छुटकारा मिल सके।



महापौर ने की कलेक्टर से मुलाकात



नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने धरना स्थल को हटाने की मांग करते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। महापौर ने कहा कि अगर जिला प्रशासन 3 दिनों के अंदर इस धर्मस्थल को नहीं हटाता है। तो निगम वहां पर बाउंड्री वॉल बना देगा।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Budhatalab Chhattisgarh Budhatalab protest site Chhattisgarh Budhatalab protest site dispute demand remove Budhatalab picket site छत्तीसगढ़ का बूढ़ातालाब छत्तीसगढ़ का बूढ़ातालाब धरना स्थल बूढ़ातालाब धरना स्थल विवाद बूढ़ातालाब को धरना स्थल हटाने की मांग