क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी, रायपुर से भी बनाया शिकार, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी, रायपुर से भी बनाया शिकार, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

शिवम दुबे, Raipur. देश भर में क्रिनप्टो करेंसी कम्पनी (क्रिप्टो करेंसी)/ हैस पे (लंदन बेसड) के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस बड़े गिरोह के एक सदस्य को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सदस्य का नाम ईमरान बाशा एम. बताया जा रहा है। यह गिरोह लोगों के जमा की गई रकम को 3 गुना तक करने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। 



300 दिनों में रकम 3 गुना करने का प्रलोभन



देश भर में क्रिनप्टो करेंसी कम्पनी (क्रिप्टो करेंसी) के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 300 दिनों में रकम तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो को झांसे में लेकर अपना शिकार बनाया करते थे। लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए यह गिरोह अलग-अलग राज्यों में सेमिनार का आयोजन करते थे।



ये भी पढ़ें



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- राज्यपाल मेरी बड़ी बहन, PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अपने दोस्त को पहुंचा रहे फायदा



रायपुर में ठग ने बनाया अपना शिकार



रायपुर के रहने वाले रूपेश कुमार सोनकर ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना में कहा गया कि वह भाठागांव पुरानीबस्ती रायपुर में रहता है। नवम्बर 2021 में उसके परिचित ने क्रिनप्टों करेंसी(क्रिप्टो करेंसी) कम्पनी के संबंध में जानाकरी दी थी। जिस पर जनवरी 2022 में कम्पनी के एम.डी. बाबू, सी.एम.डी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जाॅनसन और एजेंट काजामिथीन मुनीराज ने रायपुर में सेमीनार आयोजित किया।  जिसमें इस कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों मेें तीन गुना करने का प्रलोभन दिया गया था।



13 लाख से ज्यादा की ठगी



रायपुर के रहने वाला रूपेश ने बताया कि इस कंपनी ने उससे और उसके साथियों से 13 लाख 13 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी की गई है। यह रकम अलगअलग दिन अलग-अलग खातों में डाली गई है। जब अपनी राशि के बारे में पीड़ित ने पूछा तो उक्त कंपनी ने टाल मटोल करना स्टार्ट कर दिया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध मामला दर्ज किया गया।



आरोपी को किया गिरफ्तार 



मामला दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस लगातार जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान गिरोह के सदस्य आरोपी ईमरान बाशा एम. को तमिलनाडू कोयम्बटूर में लोकेट किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और2 थाना पुरानीबस्ती पुलिस की 05 सदस्यीय टीम को तमिलनाडू भेजा गया। टीम के सदस्यों द्वारा तमिलनाडू पहुंच कर कैम्प कर लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी ईमरान बाशा एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया है।



आरोपी से पूछताछ में करोड़ों की ठगी का खुलासा 



रायपुर पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित और उसके साथियों के साथ ठगी की उक्त घटना को कारित करने के अलावा क्रिनप्टो करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) कंपनी के नाम से देश भर में लोगों को रकम 300 दिनों में तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लोगो से करोड़ों रूपये की ठगी करना भी बताया गया है। वहीं आरोपी ईमरान बाशा एम. को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी लगातार पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है।


रायपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़ न्यूज़ Raipur News रायपुर पुलिस छत्तीसगढ़ धोखाधड़ी क्रिप्टो करेंसी फ़्रॉड Raipur Police chhattisgarh froud Chhattisgarh News Raipur crypto carrency froud