रायपुर में पिछले ढाई साल में 1 करोड़ से ज्यादा रुपए की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने अब तक 5 लाख 26 ही कराए वापस

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में पिछले ढाई साल में 1 करोड़ से ज्यादा रुपए की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने अब तक 5 लाख 26 ही कराए वापस




Raipur. पूरे देश में साइबर ठगों ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी लगभग ढाई सालों में की गई है। यह आंकड़ें 1 जनवरी 2021 से लेकर 22 अप्रैल तक के हैं। रायपुर में ऑनलाईन ठगी की यह जानकारी एनसीसीआर पोर्टल से मिली है। जिसमें 01 जनवरी 2021 से 22 अप्रैल 2023 तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत राजधानी के एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर में की।



1 करोड़ से ज्यादा रुपए की ऑनलाइन ठगी



01 जनवरी 2021 से 22 अप्रैल 2023 तक कुल 3050 आवेदकों ने ऑन लाईन रकम ठगी की शिकायत एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर में की। ठगी के मामलों में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की साईबर ने कार्रवाई करते हुए 963 मामलो में कुल 1 करोड़ 04 लाख 09 हजार 455 रूपये होल्ड कराए हैं। वहीं कुल 5 लाख 26 हजार 9 सौ 2 रूपये को आवेदकों को उनके खातों में रिफण्ड कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि बैंक खातों में होल्ड रकम को आवेदकों के खातों में वापस (रिफण्ड) कराने की प्रक्रिया जारी है। 




01 जनवरी 2022 से 22 अप्रैल 2023 तक



01 जनवरी 2022 से 1 जनवरी 2023 तक कुल 886 आवेदकों द्वारा ऑन लाईन रकम ठगी की शिकायत एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर में की गई। ठगी के मामलों में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की साईबर विंग ने कार्रवाई करते हुए 317 प्रकरणों में कुल 37 लाख 88 हजार 169 रूपये होल्ड कराया है। वहीं कुल 52 हजार 652 रूपयेको आवेदकों को उनके खाते में रिफण्ड कराया गया है। इसके साथ ही बैंक खातों में होल्ड रकम को आवेदकों के खातों में वापस (रिफण्ड) कराने की प्रक्रिया जारी है। 



ऑनलाईन ठगी के सीधे प्राप्त शिकायत




01 जनवरी 2023 से 22 अप्रैल 2023 तक कुल 350 आवेदकों द्वारा ऑन लाईन रकम ठगी की शिकायत एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर में उपस्थित होकर सीधे की गई। अब तक ठगी के मामलों में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की साईबर विंग ने कार्रवाई करते हुए 87 प्रकरणों में कुल 6 लाख 46 हजार 824 रूपए होल्ड कराया है। वहीं कुल 12 लाख 81 हजार 590 रूपये आवेदकों को उनके खाते में रिफण्ड कराया गया है। इसके साथ ही बैंक खातों में होल्ड रकम को आवेदकों के खातों में वापस (रिफण्ड) कराने की प्रक्रिया जारी है।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Onlice Cyber Froud Cyber Police Raipur Raipur Cyber fraud of more than 1 crore in last two years रायपुर ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी साइबर पुलिस रायपुर रायपुर पिछले दो सालों में एक करोड़ से ज्यादा की साइबर धोखाधड़ी