शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर 13 जनवरी को ईडी ने फिर एक बार दबिश दी है। इस बार नेता कोल व्यापारी के साथ-साथ IAS अधिकारी पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की जांच पड़ताल चल रही है। ED की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं। सीएम बघेल ने कहा कि ये कार्रवाई राज्य सरकार को बदनाम करने और डराने के लिए की जा रही है। सीएम बघेल ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए सवाल किया है कि अब वहां सेंट्रल एजेंसी की कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
CM बघेल ने फिर कहा- चुनाव तक जारी रहेगी ED की कार्रवाई
प्रदेश की कई जगहों पर ईडी की कार्रवाई जारी है।इस पर सीएम बघेल ने पहले दिया बयान दोहराते हुए कहा है “यह तो पूरा चुनाव तक रहेंगे। बीजेपी यहां लड़ नहीं पा रही है, यहां लगातार परिवर्तन कर रहे हैं, पर कुछ नहीं हो रहा है। पहले प्रदेश प्रभारी फिर नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिया है। फिर भी बदलाव का भी कोई असर प्रदेश पर नहीं दिखा। इसलिए अब बीजेपी ED और IT के माध्यम से बदनाम और प्रचारित किया जा रहा है। अब महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसी की दबिश होती है क्या? चुनाव को ध्यान में रखकर ये उद्देश्य तय करते हैं, कुल मिलाकर ये राज्य की सरकारों को बदनाम और डराने का काम कर रहे हैं।”
ये खबर भी पढ़ें...
बीजेपी पहले अपने भ्रष्टाचार की बात करे- CM
चौपाटी मसले को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा “बीजेपी पहले अपने भ्रष्टाचार की बात तो कर ले। आज तक झीरम की जांच नहीं हुई, ना ही चिटफंड की जाती है। हम तो पैसे भी वापस कर रहे हैं, पर अभी कम राशि वापस हुई है क्योंकि इनमें मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। इस पूरे मामले की जांच करवाने बार-बार कहा गया, लेकिन अपने किए गए भ्रष्टाचार की जांच हो ये भाजपा नहीं चाहती।”