रायपुर में 17-23 नवंबर तक सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिए लगेगा रोजगार मेला, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं संपर्क 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में 17-23 नवंबर तक सुरक्षा सैनिकों की भर्ती के लिए लगेगा रोजगार मेला, अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं संपर्क 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सुरक्षा सैनिकों की एसआईएस इण्डिया लिमिटेड अनुपपुर एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के सहयोग से भर्ती होगी। इसके लिए रायपुर जिले में 17 से 23 नवंबर तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा ने इस संदर्भ में सभी पंचायत एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एसआईएस इंडिया लिमिटेड, अनुपपुर एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा सैनिकों की भर्ती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 



10वीं पास के लिए भी मौका



इसमें चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी अनुपपुर में देकर 65 साल तक स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में पद स्थापित किया जाएगा। एसआइएस इंडिया लिमिटेड के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विकासखंड कार्यालय पर 17 से 23 नवंबर तक सुबह 10 बजे से चार बजे तक अलग-अलग भर्ती तिथियों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह भर्ती मेला 17 नवंबर को धरसींवा, 18 नवंबर को तिल्दा, 21 नवबंर को आरंग, 22 नवबंर को अभनपुर तथा 23 नवबंर को लाइवलीवुड कॉलेज रायपुर (जोरा) में आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 10वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी, जिनकी न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी, उम्र 21-35 वर्ष, वजन 56-96 किलोग्राम के बीच हों, वह शामिल हो सकते हैं।



अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं संपर्क 



इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं, गेजुएशन की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटोकापी, एक फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी के लिए प्रोस्पेक्टस शुल्क 350 रुपए के साथ निर्धारित तिथि में ब्लाक स्थल पर उपस्थित होना होगा। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक मोबाइल नम्बर 79993-10954, 83180-20726 पर संपर्क कर सकते हैं।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज chhattisgarh employment fair Chhattisgarh Placement camp CG recruitment of security personnel Raipur employment fair छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप सुरक्षा सैनिकों की भर्ती रायपुर भर्ती रोजगार मेला