शिवम दुबे, RAIPUR. राजधानी रायपुर में आज सुबह ( 22 जनवरी) साढ़े 4 बजे भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग फूल चौक पर स्थित दुकानों पर लगी है। आग की चपेट में अब तक 3 दुकाने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि भयंकर लपटे 1 दुकान पूरी तरह से खाक कर चुकीं हैं। वहीं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग में काबू पानी कोशिश कर रहा है।
3 दुकानों में लगी आग
राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास फूल चौक में तीन दुकानों पर आग लगी है। बताया जा रहा है कि इन दुकानों में एक दुकान वेडिंग कार्ड की है और एक दुकान इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ किचन वियर की है। वहीं आग लगभग सुबह साढ़े 4 बजे की लगी बताई जा रही है और 6 बजे से उस पर काबू पाने का काम जारी है।
ये खबर भी पढ़िए...
दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
सुबह आग लगने की सूचना मिलने के बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा। भीषण आग को देखते हुए लगभग 5 गाड़ियां अभी मौके पर मौजूद हैं। लगभग 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश सुबह 6 बजे से कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।
आग लगने का कारण अज्ञात
इस मामले में रायपुर शहर के एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी का कहना है कि फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। यह आग शॉर्ट सर्किट से भी लग सकती है। लेकिन अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जांच करने के बाद ही आग लगने का कारण पता चल पाएगा। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।