नितिन मिश्रा, Raipur. राजधानी के उरला में स्थित एक फैक्ट्री में आज आग लग गई। फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आने से एक श्रमिक ज़िंदा जल गया। एक महीने पहले ही युवक की फेब्रिकेशन कंपनी में नौकरी लगी थी। तेल के डिब्बों के चलते आग फैक्ट्री में फैल गई। आग लगने से किसी व्यक्ति के घायल होने की ख़बर नहीं है।
एक महीने पहले लगी थी नौकरी
उरला थाना क्षेत्र में आज सुबह 10:30 बजे के करीब रॉयल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का फेब्रिकेशन डिवीजन में आग लग गई।जिसके बाद फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारीयों में आग को देखकर अफरा-तफ़री मच गई। फैक्ट्री से निकल रहा काला धुआं दूर से ही दिखाई पड़ रहा था। फ़ैक्ट्री में ऑफिस बॉय का काम करने वाले युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। युवक की एक महीने पहले ही फेब्रिकेशन कंपनी में नौकरी लगी थी। युवक का नाम विकास चंद्राकर है। वह कवर्धा का रहने वाला है।
पुलिस ने कहा
उरला के नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की एक फेब्रिकेशन कंपनी में आग लग गई है। जिसके बाद हमारी टीम मौक़े पर पहुंची। वहां से दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक़्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। इसके अलावा कोई भी घायल नहीं हुआ है। फ़ैक्ट्री में फेब्रिकेशन का काम होता है जिससे किसी चिंगारी की चपेट में तेल के डब्बे आ गए जिसकी वजह से फैक्ट्री में आग फैल गई।