Raipur. बेमेतरा में पदस्थ हवलदार संदीप साहू ने राज्यपाल को पत्र सौंपकर क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाया है कि,उसने झूठी शिकायत की और ट्रांसफ़र करा दिया। हवलदार संदीप साहू की मांग है कि, शिकायत की जाँच हो। एकतरफ़ा ट्रांसफ़र से व्यथित हवलदार संदीप साहू ने राज्यपाल को लिखा है कि,20 दिनों के भीतर ट्रांसफ़र रद्द नहीं हुआ तो विधायक आशीष छाबड़ा के घर के सामने विधायक द्वारा दी गई फ़र्ज़ी शिकायत का पोस्टर बनाकर परिवार सहित आत्मदाह करेगा। हवलदार के साहू जाति होने के कारण इसमें राजनीति भी शुरु हो गई है।
क्या कहना है संदीप साहू का
बेमेतरा में पदस्थ हवलदार संदीप साहू का राज्यपाल को दिया एक पत्र वायरल है। इस पत्र में क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा पर झूठी शिकायत कर बग़ैर जाँच ट्रांसफ़र कराने का आरोप है। हवलदार संदीप साहू ने द सूत्र से कहा
“मैं डीजीपी साहब के पास गया,उन्हे आवेदन दिया कि मेरा ट्रांसफ़र प्रशासनिक नहीं है। मेरा ट्रांसफ़र क्षेत्रीय विधायक की झूठी शिकायत पर हुआ है। मैंने डीजीपी साहब को आवेदन के साथ क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा का वह पत्र भी सौंपा।मेरा कहना बस इतना है कि शिकायत है तो जाँच करें, सही मिले कार्यवाही करे, लेकिन केवल विधायक जी लिख देंगे तो ट्रांसफ़र हो जायेगा क्या, हम लोगों ने सट्टा पर कार्यवाही की है इससे कई लोग नाराज़ हैं। विधायक जी ने जितने नाम लिखे सबका ट्रांसफ़र हुआ है, तो यह प्रशासनिक थोड़ी हुआ”
क्या कह रहे हैं विधायक आशीष
विधायक आशीष छाबड़ा ने इस मसले पर दूरभाष से चर्चा की है, और अपना पक्ष रखा है। विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा है
“शिकायतें जनता की ओर से ही आई हैं तो बतौर विधायक मुझे जो करना था मैंने किया है। मैं वह सूचना संबंधित विभाग को ही तो दूँगा। भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार की शिकायतें हैं, पैसा उधार लेना और चुकाने का समय आने पर वर्दी का रौब दिखा पैसा नहीं देने की भी शिकायत है।”
मामले में बीजेपी कूदी
प्रधान आरक्षक संदीप साहू के सपरिवार आत्मदाह वाले पत्र के मसले पर फ़िलहाल विभाग से कोई राहत संदीप को नहीं मिली है। लेकिन इस मसले पर सियासत जरुर तेज हो गई है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सवाल किया है
“ तेली समाज के साथ ही इस प्रकार की घटनाएँ क्यों हो रही हैं ? क्या कोई एजेंडा सेट किया गया है ? संदीप साहू ब्लड डोनेशन और सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं, वो यदि राज्यपाल को पत्र लिखें कि क्षेत्रीय विधायक प्रताड़ित कर रहे हैं तो फिर विषय चिंताजनक है।”