Raipur. राजधानी रेंज आईजी अजय यादव ने रायपुर पुलिस की बैठक में सख़्त तेवर दिखाए हैं। आईजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में सवाल किया कि, सीएसपी और टीआई को अपने थाना क्षेत्रों में मोहल्ला समिति और कॉलोनी सोसायटी की जानकारी होनी चाहिए, उनकी नियमित बैठक होनी चाहिए, आख़िरी बैठक आप लोगों ने कब की ? आईजी ने सख़्त तेवर दिखाते हुए कहा है कि पुलिस सड़कों पर दिखनी चाहिए, और यह दिखना बस दिखना जैसा नहीं हो, बल्कि लोगों को महसूस होना चाहिए कि, पुलिस मौजूद है।
दो टूक सवाल - आप लोग ड्यूटी कब करेंगे
छूरेबाजी की बढ़ती घटनाओं और पुलिसिंग की लगातार हो रही आलोचना से आईजी अजय बिफरे हुए थे। मीटिंग में आख़िरकार यह ग़ुस्सा सामने आ गया। सख़्त तेवर के साथ आईजी ने थानेदारों और सीएसपी से सवाल किया
“क्या आप लोग बता सकते हैं आप लोग ड्यूटी कब करेंगे”
हालिया दिनों राजधानी के एक थाने में घेराव जैसी स्थिति को लेकर आए जवाब से सीएसपी को कड़े तेवर का सामना करना पड़ा। खबरें हैं कि आईजी ने जवाब से असंतुष्ट होकर कहा
“आप रायपुर में पदस्थापित हैं, यह राजधानी है और यह अंदाज स्वीकार नहीं है, इसे ध्यान रखिए।”
मोहल्ला समिति और सोसायटियों की नियमित बैठक लेने के निर्देश
बैठक में आईजी अजय यादव ने सवाल किया कि, मोहल्ला समिति और कॉलोनी सोसायटियों की बैठक आप लोगों ने आख़िरी बार कब ली ? क्या आप लोगों के पास अद्यतन जानकारी है कि किस जगह कौन रह रहा है ? आईजी ने मोहल्ला समिति और सोसायटियों से नियमित बैठक करने और रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए हैं।