नितिन मिश्रा Raipur.छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होना है, चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं। वहीं जोगी कांग्रेस ने आज हाथ में दर्पण लेकर सीएम हाउस का घेराव किया है। बंद हो चुकी जूट मिल फिर से शुरू करने को लेकर घेराव में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। अमित जोगी ने कहा है हम दर्पण लेकर आये हैं जिससे सीएम भूपेश बघेल को दिख सके हकीकत क्या है? हमने दर्पण दिखाना सीएम भूपेश बघेल से ही सीखा है। उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री मोदी को दर्पण भेंट किया था। जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे। लेकिन तैनात पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को कबीर चौक के पास ही रोक दिया।
बंद हो चुकी जूट मिल को शुरु कराने की मांग
रायपुर के भनपुरी में संचालित यूनिट ऑफ इल्लूर जूट मिल 17 जनवरी 2022 को बंद कर दी गई थी, इस मिल में करीब 1400 कर्मचारी नियमित रूप से कार्य रहे थे, बिना किसी सूचना के मिल को बंद कर दिया गया जिससे कर्मचारियों का वेतन भी रुक गया है, कर्मचारियों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। और उनका जीवन आर्थिक संकट से गुजर रहा है। जोगी कांग्रेस के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में करीब 2 दर्जन लोगो के साथ कलेक्टर के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर इस समस्या की जानकारी दी गई थी। आज फिर इस मुद्दे के साथ जोगी कांग्रेस नें हाथ में दर्पण लिए आज जूट मिल शुरू करने की मांग के साथ सीएम हाउस का घेराव किया है।
ट्वीट का भी हुआ जिक्र
बीते दिन छत्तीसगढ़ जानता कांग्रेस जोगी के प्रदेश प्रमुख अमित जोगी ने ट्वीट किया था जिसके बाद कयास लगाई जा रही थी कि जोगी कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी जिस पर सफाई देते हुए अमित जोगी ने कहा है कि मैंने एक पुत्र की हैसियत से अपनी भावनाओं को प्रगट किया है। ट्वीट मैंने इसलिए किया था कि मेरी मां का स्वास्थ्य 2 सालों से ठीक नहीं हैं लोग उनके लिए दुआ करें। मैंने कहीं पर ये नहीं कहा की हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।