रायपुर में मैक्सिको से पहुंची ड्रग्स, मां ने बेटे के खिलाफ कराई FIR, बोलीं- जिसने भेजा उसपर हो कार्रवाई, मेरे बच्चे को भी सुधारो

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में मैक्सिको से पहुंची ड्रग्स, मां ने बेटे के खिलाफ कराई FIR, बोलीं- जिसने भेजा उसपर हो कार्रवाई, मेरे बच्चे को भी सुधारो


Raipur. तेलीबांधा थाना में एक मां ने अपने बच्चे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला ड्रग जुड़ा बताया जा रहा है। दरअसल अवंति बिहार में रहने वाली एक महिला तेलीबांधा थाना पहुंची, इस दौरान उसके हाथ में मेक्सिको से आया हुआ एक लिफाफा भी था। महिला का कहना है लिफाफे में ड्रग्स विदेश (मैक्सिको) से आया है ऐसा ही लिफाफा उसके घर पर एक-दो बार पहले भी आ चुका है। फिलहाल महिला का बेटा यश सच्चर रायपुर में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती जहां उसका इलाज जारी है। लेकिन महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जिसमें उसके बेटे को ड्रग्स भेजा है उसपर कार्रवाई हो और यश सच्चर को भी सुधारा जाए। 




पहले भी आया ड्रग्स 




मिली जानकारी के अनुसार 26 साल का यश सच्चर नशे का आदि है,  जिसके कारण आरोपी यश सच्चर को उसके परिजनों ने दलदल सिवनी पंडरी रायपुर स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती किया है। महिला (मां) का कहना है कि 12-15 दिन पहले एक पार्सल रजिस्ट्रर्ड डाक के माध्यम से जिस पर मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था, मिला जो उसके लड़के यश सच्चर के नाम से आया था। पार्सल में लिफाफा के अंदर नशीला पदार्थ होना प्रतीत हो रहा है। इसके पहले भी 02-03 बार पार्सल उसके लडके के नाम से आया था जिसे उसके लड़के के द्वारा प्रार्थिया को देखने नहीं दिया गया था।



यह खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां पूरी, देश विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुति, कुमार विश्वास कहेंगे रामायण कथा




रायपुर में मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स 



महिला के आवेदन पर तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद टंडन ने पुलिस की टीम द्वारा उक्त नशीले पदार्थ की जांच कराई। जिसमें पता चला कि उक्त पदार्थ मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स है। ड्रग्स का वजन करीबन  0.67 ग्राम लगभग 10 हजार रूपए को जब्त कर लिया गया। वहीं मां ने अपने बेटे और आरोपी यश सच्चर के खिलाई भी शिकायत की। पूरे मामले की जांच करते हुए तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 321/23 धारा 23(ए) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Drugs Supply in Chhattisgarh Raipur Magic Mushroom Cyclosyn Drugs Telibandha Thana Raipur छत्तीसगढ़ में मेक्सिको से ड्रग्स पहुंचा रायपुर मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स तेलीबांधा थाना रायपुर