Raipur. राजधानी के महापौर एजाज ढेबर आज ईडी के ऑफिस पहुंचे। खबर लिखे जाने तक मेयर ढेबर से पूछताछ जारी है। महापौर के समर्थक पहले ही रायपुर के पुजारी पार्क में मौजूद दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए हैं। वहीं मेयर एजाज ढेबर के घर पिछले महीने ही ईडी ने दस्तक दी थी, तब महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे रही है ताकि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार परेशान हो जाए।
जन्मदिन के दूसरे दिन पहुंचे दफ्तर
महापौर एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ जारी है। 1 मई यानी बीते हुए कल ही मेयर एजाज ढेबर ने अपना जन्मदिन मनाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने बधाई दी। वहीं इससे पहले जन्मदिन के दूसरे दिन ही विधायक देवेंद्र यादव के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी, राजधानी रायपुर में महापौर एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ की जानकारी लगते ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा ईडी दफ्तर के बाहर लग गया है। एजाज ढेबर से हो रही पूछताछ का जमकर विरोध भी जारी है।
यह खबर भी पढ़ें...जगदलपुर में IPS अधिकारी ने सांसद प्रतिनिधि को चेंबर में जड़ा तमाचा, थाने में धरने पर बैठे नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता
जब घर पर पड़ा था छापा...
29 मार्च को सुबह ED ने महापौर एजाज ढेबर के घर पर रेड मारी, जिसके बाद से ही कांग्रेस ने घर के बाहर ही टेंट लगाकर प्रदर्शन शुरु कर दिया था, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मेयर के घर के बाहर इकठ्ठा हुए। मेयर एजाज ढेबर के घर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ दिग्गज नेता भी पहुंचे। ईडी के विरोध में हुए प्रदर्शन में जहां एक ओर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं दूसरी ओर नेताओं ने अपने हाथ में पोस्टर्स पकड़े, जिसमें लिखा कि- धननेता के घर जाओ, जननेता के नहीं... ED वालों के अंबानी/अडाणी का घर नहीं हैं... ये अंबानी का घर भी नहीं है। विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, शहर जिलाअध्यक्ष गिरीश दुबे, निगम मंडल के सन्नी अग्रवाल, ज्ञानेश शर्मा और कांग्रेसी पार्षद प्रदर्शन करते हुए महापौर एजाज ढेबर के बाहर धरने पर बैठे।