रायपुर में शहरी सरकार ने पेश किया बजट, लगभग 1608 करोड़ रुपए से शहर को हाईटेक बनाया जाएगा, बीजेपी का जोरदार हंगामा

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में शहरी सरकार ने पेश किया बजट, लगभग 1608 करोड़ रुपए से शहर को हाईटेक बनाया जाएगा, बीजेपी का जोरदार हंगामा

RAIPUR. आज रायपुर नगर निगम में महापौर एजाज ढेबर ने चौथा बजट शहर के लिए पेश किया है। साल 2023-24 के लिए रायपुर नगर निगम ने संतुलित विकास का रोडमैप तैयार किया है। महापौर ने शहर के विकास के लिए 1 हजार 608 करोड़ का बजट पेश किया है। निगम में बजट पेश करने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक विधायक कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे हैं। वहीं महापौर एजाज ढेबर के बजट पेश करने से पहले बीजेपी ने सदन में जमकर हंगामा किया है। बीजेपी ने पीएम आवास योजना को लेकर खूब नारेबाजी की है। 





बजट में शहर के लिए क्या-क्या विशेष ?





रायपुर शहर के विकास के लिए 1608 करोड़ रुपए का बजट सत्ता पक्ष नें बनाया है। इस बजट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। वहीं आवास के लिए 39 करोड़ 50 लाख का बजट है। साथ ही इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए 10 करोड़ की लागत से बीपीओ शुरू करने की बात कही गई है। नगर निगम महापौर ने बजट में युवाओं के रोजगार के लिए निगम सरकार बीपीओ की शुरुआत करने की बात कही है। साथ ही शहर में 1 हजार सीटों की महिला आजिविका केन्द्र खोलनें का प्रस्ताव नगर निगम सरकार नें रखा हैं।





शहर होगा और ज्यादा हाईटेक





रायपुर नगर निगम बजट में शहर की पानी की समस्या सुलझाने के लिए 150 करोड़ का बजट बनाया है। जिसमें जल भराव से मुक्ती के लिए 18 करोड़ रुपए, सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, शौचालय और लाइट की व्यवस्था के लिए भी 5 करोड़ का बजट तैयार किया। स्वच्छता के लिए विषेश तौर पर 7 करोड़ का बजट का ऐलान किया गया है। साथ ही हर वार्डों में आसरा गृह और चौपाल बनाई जाएंगे। अंडर ग्राउंड केबल कार्य के लिए 5 करोड़ की घोषणा महापौर ने की है तो वहीं शहर के उद्यानों और सुंदरता बढ़ाने के लिए भरपूर राशि देने का वादा किया है। 







शहरी सरकार ने की बड़ी घोषणाएं





रायपुर नगर निगम के लिए आय के अतिरिक्त स्त्रोत उत्पन्न करने एवं विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं के वित्तीय प्रबंधन एवं संसाधन पूर्ति हेतु राशि 200 करोड़ रुपए के बाण्ड जारी किए जाएंगे। बाण्ड से प्राप्त राशियों का प्रयोग विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं में किया जाएगा और इन परियोजनाओं से होने वाली आय का उपयोग बाण्ड के पुनर्भुगतान में होगा। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में हरित आवरण व जैव विविधता विकसित करने हेतु नगर वन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अंतर्गत नगरीय निकाय की सीमा के 10 किलो मीटर के भीतर नगरीय वन विकास की अनुमति की परिकल्पना की गई है। पौनी पसारी व वेंडिंग जोन क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा एवं लघु व्यवसायियों को सुगम व्यवसाय के लिए सहायता दी जाएगी। स्व-सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा एवं गौधन उत्पादों जैसे- पेंट, पुट्टी, गौ-काष्ठ, गौमूत्र आसवन, फिनायल, सजावटी सामानों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर समग्र स्वावलंबन हेतु प्रेरित किया जाएगा।  रायपुर की स्वच्छता व सफाई से हर घर को जोड़ने प्रभावी कार्यक्रम संचालित होंगे। हर घर से कचरा पृथक्करण व इसके निपटान की सम्पूर्ण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। अमृत मिशन योजना के साथ ही दिन रात जलापूर्ति योजना को लक्षित अवधि में पूरा करने के साथ ही टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुगमता पूर्वक हर घर तक हो सकें, इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक व मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा।





 मेयर पहुंचे काली माता मंदिर





बजट पेश करने से पहले महापौर एजाज ढेबर आकाशवाणी स्थित काली मंदिर से पहुंचे, यहां माता का आशीर्वाद लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे। जिस ब्रीफकेस में बजट पेश किया है उसमे एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का का चिन्ह बनाया गया है।



Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Mayor Aijaz Dhebar रायपुर नगर निगम Chattisgarh News महापौर एजाज ढेबर raipur nagar nigam Raipur Nagar Nigam Budget news रायपुर नगर निगम बजट न्यूज