/sootr/media/post_banners/40f390e90a1491d6d7dc145380154d56fc87a43e3a2b6b82389fdb14baa407d0.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पहला इंटरनेशनल मैच होने वाला है। 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होने वाला है। वहीं मैच से एक दिन पहले आज स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने अभ्यास किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने मीडिया से चर्चा की। सेंटनर ने जय जोहार कहकर छत्तीसगढ़ वासियों का अभिवादन भी किया है। साथ ही यह भी कि हमारी तैयारी पूरी है। रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है। आज हमने कल की मैच की प्रैक्टिस की है। इसके साथ ही हमने बॉलिंग और बैटिंग ज्यादा फोकस किया।
सेंटनर ने जय जोहार कहकर छत्तीसगढ़ियों का अभिवादन किया
सेंटनर ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। कोहली, शुभमन गिल के लिए खासकर तैयारी की गई है। वहीं दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें 18 जनवरी को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की थी।
यह खबर भी पढ़ें
सीरीज का दूसरा मैच खेलने आई है न्यूजीलैंड टीम
पहला वनडे में जीत के भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। जहां दूसरे वनडे में भारत का लक्ष्य एक बार फिर जीत दर्ज कर सीरीज जीतने की होगी तो वहीं न्यूजीलैंड भी इस सीरीज में जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जहां टीम इंडिया हैदराबाद में पहला मैच जीतकर यहां आई है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत दिख रही है।
विराट कोहली ने वीडियो बनाने से रोका
गुरुवार की रात जब हैदराबाद से पूरी टीम इंडिया रायपुर पहुंच तो विराट साथ नहीं आए। करीब 1 घंटे की देरी से दूसरी फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर विराट कोहली थोड़े असहज और नाराज दिख रहे थे। विराट ने काले मास्क से अपना चेहरा ढंक रखा था। जैसे ही विराट कोहली फ्लाइट से उतरे, कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे थे। नीचे आते ही विराट ने लोगों को इग्नोर किया। उनके साथ मौजूद शख्स लोगों को हटने को कहता दिखा। इसके बाद विराट पीछे मुड़े और चेतावनी के लहजे में उंगली दिखाकर एक शख्स को वीडियो बनाने से टोका।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us