Raipur. न्यूज़टूडेसीजी के संचालक सुनील नामदेव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट 20 (सी) तहत गिरफ़्तार किया है। रायपुर पुलिस के अनुसार सुनील नामदेव की जेब से एमडीएमए बरामद हुआ है। रायपुर पुलिस के अनुसार रायपुर की माना थाने की पुलिस,बिलासपुर पुलिस की माँग पर कार्यवाही के लिए साथ गई थी। जबकि आरोपी सुनील नामदेव को पकड़ा गया तो कथित रूप से उसकी जेब में मादक पदार्थ मिला।
कौन हैं सुनील नामदेव
सुनील नामदेव पूर्व में आजतक के छत्तीसगढ़ संवाददाता रह चुके हैं। विवादित स्थितियों के बीच सुनील नामदेव को आजतक से हटाया गया। सुनील नामदेव ने न्यूजटूडेसीजी नाम की वेबसाइट शुरु की। सुनील नामदेव ने इस वेबसाइट में तीखे और कई बार बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए खबरें प्रस्तुत की। वे इस वेबसाइट की खबरों को लेकर चर्चाओं में रहे लेकिन कभी भी उनकी खबरों को निष्पक्ष या कि समाचार की मान्य अवधारणा के रुप में नहीं देखा गया। उनके इन आलेखों में निशाने पर सीएम भूपेश बघेल और उनके बेहद करीबी रहे हैं। सीएम भूपेश की उप सचिव सौम्या चौरसिया को जबकि ईडी ने कोयला घोटाला और अवैध वसूली मामले में गिरफ़्तार कर के कोर्ट लाया गया था, तबकि उनके द्वारा बनाया गया वीडियो चर्चाओं में था। सुनील नामदेव इसके पहले विभिन्न मामलों में लंबे समय तक जेल में थे।
क्या बताया है पुलिस ने
रायपुर पुलिस ने प्रेस नोट में बताया है
“बिलासपुर पुलिस द्वारा न्यायिक अधिकारियों, शासन, प्रशासन के विरुद्ध चलाई गई न्यूज के संबंध में एक अधिवक्ता के द्वारा दी गई शिकायत पर न्यूज़टुडेसीजी के संचालक के विरूद्ध धारा 504, 505(1)(b) IPC का अपराध दर्ज किया गया था। संचालक सुनील नामदेव पर विधिक कार्यवाही हेतु बिलासपुर पुलिस की एक टीम रायपुर आयी हुई थी और स्थानीय माना थाने की टीम के साथ माना में पुलिस की टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी को पकड़ा गया। उस दौरान आरोपी के पास प्रतिबंधित एमडीएमए मादक पदार्थ भी मिला जिसे जप्त किया गया है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम विधिवत कार्यवाही रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।”