रायपुर में NSUI ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, बृजभूषण शरण सिंह की मांगी फांसी, छात्र नेता बोले- पहलवानों का अपमान गलत

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में NSUI ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, बृजभूषण शरण सिंह की मांगी फांसी, छात्र नेता बोले- पहलवानों का अपमान गलत




नितिन मिश्रा, RAIPUR, दिल्ली में पिछले एक महीने से पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवान न्याय ना मिलने के कारण अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार भी पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ में भी आज यानी 1 जून को NSUI ने मोदी सरकार को सद्बुद्धि मिले। इसके लिए हवन-पूजन किया है। छात्र नेता पहलवानों के साथ हुए अन्याय के विरोध में समर्थन देने इकट्ठे हुए। छात्र नेता बृजभूषण शरण सिंह की फांसी की मांग कर रहे हैं। नीरज पांडे ने कहा कि देश के लिए मेडल लाने वाले पहलवानों का अपमान ग़लत है। 



छात्र नेता कर रहे हवन



पिछले एक महीने से देश के पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनके समर्थन में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI ने मोदी सरकार को सद्बुद्धि मिलने के लिए हवन-पूजन किया है। हाथों तख्ती लेकर बृजभूषण शरण सिंह को फांसी देने और उचित कार्रवाई करने के लिए नारेबाजी की गई। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि देश की मोदी सरकार लगातार अच्छे दिन आने की बात करती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। हर वर्ग इनसे परेशान हैं चाहे खिलाड़ी हो, महिला हों, पुरुष हों। बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिये। खिलाड़ियों का अपमान करना ग़लत है। इसके विरोध में आज हम लोग हवन-पूजन कर मोदी सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं। और पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए समर्थन कर रहे हैं। 



यह खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला की संविदा एक वर्ष के लिए फिर बढ़ी, दस विभागों का प्रभार है डॉ शुक्ला के पास





पहलवान पहुंचे थे हरिद्वार 



भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच विवाद में पहलवान अपने मेडल गंगा नदी में बहाने का फैसला लिया था। पहलवान हरिद्वार में हर की पौड़ी में अपने मेडल गंगा में बहाने पहुंचे भी थे। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के कहने पर पहलवान मान गए। और पहलवानों ने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप दिए


रायपुर न्यूज भारतीय कुश्ती संघ Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Brijbhushan Sharan Singh बृजभूषण शरण सिंह छत्तीसगढ़ NSUI NSUI Chhattisgarh Wrestling Federation of India Chhattisgarh News
Advertisment