/sootr/media/post_banners/384d7b1f3cd328937f4bf70d0e6a5e4615bb4249d114aa2d776335eaace38d75.jpeg)
RAIPUR. रायपुर में भी राम मंदिर शौर्य दिवस के आयोजन की फोटो को सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट किया। ऐसी ही फोटो लगाने पर एक युवक को सिर कलम करने की धमकी मिली है। पीड़ित युवक ने राम मंदिर शौर्य दिवस पर अपने मोबाइल पर धार्मिक आयोजन के आमंत्रण पत्र की फोटो अपने स्टेटस रखी थी। इसके बाद उसे आरोपी ने शुक्रवार (9 दिसंबर)और शनिवार (10 दिसंबर) की दरमियानी रात दो बजे उठवा लेने और गर्दन काटने की धमकी दी। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दो बजे उठवा लेने और गर्दन काटने की मिली धमकी
इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मंदिर हसौद थाने में आरोपी युवक शेख शहिद के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इसके बाद उसे 10 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरसअल, यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के बालाजी कॉलोनी का है। पीड़ित रामबाबू मंडल ने बताया की शुक्रवार रात उसके दोस्त के नंबर पर एक कॉल आया। कॉल में सामने वाले ने अपना नाम शेख शहिद बताया। उसने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि जिसने राम मंदिर शौर्य दिवस का स्टेटस डाला है, उससे बात कराओ, नहीं तो उसे रात 2 बजे उठवा लेंगे। उसके लड़के तैयार खड़े हैं। इसके साथ यह भी कहा कि दो लाख रुपए में रामबाबू का गला काटकर दो साल के लिए जेल जाने के लिए भी लड़के तैयार है। ये कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
ये खबर भी पढ़ें...
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इस फोन के बाद रामबाबू मंडल ने इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई। इस मामले में शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद 153ए, 506, 505 (2) भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण के साथ शौर्य दिवस की भी एक तस्वीर जारी की थी।