बस्तर के तीन दिवसीय दौरे से लौटकर पुनिया बोले- कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों में अच्छा माहौल; टिकट मिलने का फॉर्मूला भी बताया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बस्तर के तीन दिवसीय दौरे से लौटकर पुनिया बोले- कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों में अच्छा माहौल; टिकट मिलने का फॉर्मूला भी बताया

RAIPUR. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया तीन दिन के बस्तर के दौरे पर थे। पुनिया 6 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद 30 अक्टूबर को रायपुर लौटे। बस्तर दौरे को लेकर पुनिया ने कहा कि यहां कांग्रेस सरकार के प्रति अच्छा माहौल है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद और विधायकों के बारें में भी चर्चा हुई है।



उदयपुर फॉर्मूले से ही टिकट का बंटवारा होगा



पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस के उदयपुर संकल्प शिविर में टिकट वितरण के लिए जिस फॉर्मूले का ऐलान किया गया था, उसी से टिकट दिए जाएंगे। जगदलपुर में पुनिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बस्तर की 12 सीटों में 50% सीटें 50 से कम उम्र के युवाओं को दी जाएंगी। विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने का मौका दिया गया है। उन्होंने आदिवासी सीटों के हारने के बीजेपी के आरोपों को खारिज किया।



एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर के लिए अभी वक्त



कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि सभी से बहुत विस्तार में बातें हुई हैं। वहां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा माहौल लग रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है, विशेष रूप से जो सरकार की उपलब्धियां है। उनके जन-जन तक पहुंचने से लोग खुश हैं। अच्छा फीडबैक मिला है। एंटी इनकंबेंसी के सवाल पर पुनिया ने कहा कि इसके लिए अभी बहुत समय है। 5-6 महीने बाद एंटी इनकंबेंसी के ऊपर और ज्यादा चिंतन करेंगे।



मंडल-आयोग की नियुक्ति पर ये बोले



बीजेपी के आरोपों पर पुनिया ने कहा कि मंडल-आयोग की नियुक्ति निरंतर प्रक्रिया है। इसकी प्रोसेस पहले से चल रही थी। हाईकोर्ट के आदेश के पहले खांडे ने सिर्फ आरक्षण बढ़ाने में पिटीशन दी थी। बीजेपी को सलाह है कि इस तरह की बात करें तो थोड़ा परख और देख लिया करें।


छत्तीसगढ़ कांग्रेस की जमीनी तैयारी कांग्रेस पीएल पुनिया बस्तर दौरा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 Congress Ground Work Chhattisgarh Congress PL Punia Bastar Visit Chhattisgarh Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News