रायपुर में स्टंट वाली स्कूटी पर कार्रवाई, बैठे 3 युवक साथ में चौथे को लटकाया, वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने सबको धर लिया

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में स्टंट वाली स्कूटी पर कार्रवाई, बैठे 3 युवक साथ में चौथे को लटकाया, वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने सबको धर लिया






 



नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्टंट वाली स्कूटी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इस स्कूटी में 4 लोग सवार है। 3 युवक सीट में बैठे हैं वहीं चौथे युवक को साइड में लटका रखा है और स्कूटी चली जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों युवकों को पकड़ लिया है। पूरा मामला  टाटीबांध यातायात थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक्टीवा स्कूटी नंबर सीजी 04 एम एल 1883  को जब्त कर लिया है। वहीं चालक के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।  



रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास का मामला



टाटीबांध यातायात थाना प्रभारी ने बताया है कि पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पास बिना हेलमेट एक ही एक्टीवा स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एम एल 1883  पर 4 लोग सवार होकर स्टंट कर रहे थे और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया गया। वीडियो वायरल होने पर जानकारी मिली। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन चालक सहित अन्य सवार युवकों को    पकड़ लिया गया है। लाइसेंस निलंबन और वाहन अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पंचनामा तैयार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।



7 हजार रुपए का होगा फाइन



रायपुर यातायात के पुलिस अधिकारी गुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तीन लड़के गाड़ी में बैठे है एक लड़के को साइड में पकड़ कर रखें हैं। ऐसा वीडियो वायरल  हुआ है चारों लड़कों को हमने पकड़ लिया है। इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। युवकों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेंगे इन पर जो धाराऐं लगी है उससे 7 हज़ार रुपये का फाइन होगा। साथ ही ड्राइवर का लाइसेंस भी सस्पेंड किया जाएगा। जो गाड़ी चला रहा था उसका नाम तेजराम सिन्हा है और उसके तीन साथीगण हैं।


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police रायपुर पुलिस Scooty Stunt Police action on youngsters रायपुर  स्कूटी स्टंट युवाओं पर पुलिस की कार्रवाई