रायपुर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार का गला घोंटमार डाला था हत्यारों ने, गिरफ्तार

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
रायपुर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार का गला घोंटमार डाला था हत्यारों ने, गिरफ्तार

RAIPUR. माना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनरसी स्थित प्लॉट के पास हुई बीते दिन अंधे कत्ल की घटना सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया था। सिगरेट के पैसे मांगने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसके चलते आरोपियों ने बीरेन्द्र बर्मन की हत्या कर दी।  हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के नियत से शव को पास के कुएं में फेंक दिया। 3 नवंबर को मृतक के पुत्र विक्रम बर्मन ने थाना माना में सूचना दी कि मिलन सरकार प्लॉट के सामने उसके पिता बीरेन्द्र बर्मन एक छोटी दुकान लगाते है, जो बिना किसी को बताये बीते रात्रि से कहीं गायब है और घर वापस नहीं लौटे है। जिस पर थाना माना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू किया। 



3 नवंबर से लापता था मृतक



4 नवंबर को मृतक के पुत्र को जानकारी मिली की उसके पिता का शव पास के कुएं में मिला है जिसकी सूचना उसने माना थाना में थी, शव की हालत देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुवे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की और घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।  इसी दौरान अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई घटनास्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में रूपेश यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा हत्या की बात कबूली।



सिगरेट के पैसे मांगने पर हत्या



 घटना को रात्रि में वह और उसका अन्य साथी कोमल यादव घटनास्थ्ल के पास जहां मृतक बीरेन्द्र बर्मन चना मुर्रा बेचने की दुकान लगाये हुए था। वहां से वे दोनों मृतक के दुकान पर खाने-पीने का सामान खरीदने के पहुंचे, कोमल यादव ने मृतक से सिगरेट मांगी जिस पर मृतक द्वारा कोमल यादव को सिगरेट दे दी तथा सिगरेट के पैसे  मांगे, जिस पर दोनों ने पैसे नही है कल लेने की बात कही और इसी के चलते मृतक बीरेन्द्र यादव से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिसने मारपीट का स्वरूप ले लिया।



ईंटनुमा पत्थर से किया हमला



 इसी बीच कोमल यादव उर्फ भुरवा ने आवेश में आकर घटनास्थल के पास में रखें ईंटनुमा पत्थर से मृतक के सर तथा गर्दन पास वार कर दिया जिससे मृतक जमीन पर गिर गया तथा रूपेश यादव ने मृतक डण्डे से वार करते हुए अपने पास रखें गमछे से मृतक का गला दबाकर दोनों ने मृतक की हत्या कर दी तथा स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से घटनास्थल के पास ही स्थित कुएं में मृतक के शव को फेंक दिया। जिसमें उनका हेयर बैण्ड, चप्पल तथा गमछा घटनास्थल पर गिर गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी ग्राम बनरसी निवासी कोमल यादव को गिरफ्तार किया गया।


Raipur News murder in raipur रायपुर में हत्या shopkeepe rmurder in Raipur रायपुर न्यूज रायपुर में मर्डर सिगरेट के पैसे मांगने पर हत्या