रायपुर में पॉपुलर होने के लिए बाइक से खतरनाक स्टंट कर बनाते थे रील, पुलिस की कार्रवाई ने कर दिया सबसे ज्यादा फेमस

author-image
एडिट
New Update
रायपुर में पॉपुलर होने के लिए बाइक से खतरनाक स्टंट कर बनाते थे रील, पुलिस की कार्रवाई ने कर दिया सबसे ज्यादा फेमस

नितिन मिश्रा, Raipur.राजधानी पुलिस की साइबर सेल इन दिनों बाइक से खतरनाक और भयानक रील बनाकर सोशल मीडिया में डालने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है जो बाइक से खतरनाक स्टंट कर रील बनाते थे। बता दें कि सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए यंगस्टर्स नए-नए तरीके अपनाता है। ऐसे करने के चक्कर में वह अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देता है। इन पर अब रायपुर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। इसके साथ ही साइबर पुलिस इंस्टाग्राम पर डरावने नाम रखने वालों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही। स्टंट करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। 




इंस्टाग्राम में भय पैदा करने वाले नामों पर भी नजर



एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साईबर विंग की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम इन दिनों सोशल मीडिया पर डरावने नाम रखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बता दें कि बीते दिनों में साइबर सेल ने इंस्टाग्राम पर डराने वाले यूज़र नेम जैसे रायपुर का डॉन, किंग, फाईटर किंग, राजा माफिया, सी जी किंग, रायपुर गैंगस्टर, रायपुर गैगस्टर ब्वॉय सहित अन्य कई नामों से प्रोफाईल आईडी बनाकर घातक हथियार, चाकू एवं पिस्टलनुमा लाईटर व एयरगन रख कर रील्स बनाने वालों पर भी नकेल कसी है। साथ ही बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो सोशल मीडिया में रील बनाकर डालने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 



पुलिस ने वीडियो बनाकर कर दिया फेमस



रायपुर पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के साथ समझाइश भी दे रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर एक उदाहरण भी पेश कर रही है। जिसे इन तरीके के कृत्य करने वाले लोग बढ़ने ना पाएं। 

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की टीम ने इन बदमाशों के माफी मांगने और ऐसा नही करने का वीडियो बनाकर रायपुर पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड किया है। इसके साथ ही पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है। इनमें कुछ नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। 

 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Raipur Police रायपुर पुलिस action on stunt reel makers Cyber Cell raipur स्टंट रील बनाने वालों पर कार्रवाई साइबर सेल रायपुर