रायपुर रेलवे स्टेशन से इस दिन नहीं गुजरेगी एक भी ट्रेन, विभाग ने मांगा 24 घंटे का ब्लॉक, सरोना स्टेशन से डाइवर्ट होगा रूट

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
रायपुर रेलवे स्टेशन से इस दिन नहीं गुजरेगी एक भी ट्रेन,  विभाग ने मांगा 24 घंटे का ब्लॉक, सरोना स्टेशन से डाइवर्ट होगा रूट

नितिन मिश्रा, Raipur. छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल्वे स्टेशन में 20 अप्रैल को कोई भी ट्रेन 24 घंटे तक नहीं गुजरेंगी। डीआरएम संजीव कुमार ने रेल्वे बोर्ड को पत्र लिखकर 20 अप्रैल के बाद 24 घंटे के लिए ब्लॉक करने की अनुमति मांगी है। दरअसल, प्लेटफार्म नंबर 7 से रेल्वे फुट ओवरब्रिज, RRI केबिन और वाल्टियर लाइन को जोड़ने की वजह से ब्लॉक की अनुमति मांगी गई थी। वहीं, इस रूट की कई ट्रेनें कैंसिल होंगी और कई ट्रेनों को सरोना स्टेशन से डायवर्ड किया जाएगा।



सुविधा बढ़ाने के लिए होगा ब्लॉक



रायपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 में फुट ओवरब्रिज सहित RRI केबिन और वाल्टियर लाइन को जोड़ने का कम किया जाना है, जिसके चलते ही डीआरएम संजीव कुमार ने रेल्वे बोर्ड को पत्र लिख कर 20 अप्रैल के बाद 24 घंटे ब्लॉक करने का समय मांगा है। रेल्वे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो जाएगा। पहले 3 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन अब 24 घंटे में पूरा करने का काम 400 मजदूरों के साथ किया जाएगा। बता दें कि यह काम पूरा होने के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 जैसी सुविधाएं प्लेटफार्म 7 पर मिलना शुरू हो जाएगी। अभी रेल्वे बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार है।



ये भी पढ़े...



बिलासपुर में कार से स्टंट करना पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाया 9800 रुपए का फाइन



सरोना स्टेशन से डायवर्ड होगी ट्रेनें



बता दें कि रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियां को कैंसिल किया जाना था या फिर कुछ ट्रेनों को रायपुर स्टेशन से और कुछ ट्रेनों को सरोना स्टेशन से चलाया जाना था। लेकिन अब कुछ ही ट्रेनें कैंसिल होंगी और कई ट्रेनों को सरोना स्टेशन से रवाना किया जाएगा। ऐसा यात्रियों की असुविधा और रेल्वे को नुकसान से बचाने के लिए निर्णय किया गया हैं।


रायपुर न्यूज सीजी न्यूज रायपुर स्टेशन ट्रेन डायवर्ट रूट raipur station Raipur News train diverted route CG News रायपुर रेलवे स्टेशन Raipur Railway Station