रायपुर में आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने 10 बिंदुओं पर मांगा जवाब, बीजेपी के वार पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने 10 बिंदुओं पर मांगा जवाब, बीजेपी के वार पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार

RAIPUR.आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल ने राज्य सरकार से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा है। इस मामले में भी अब राजनीति शुरु हो गई है। बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने इस मामले में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है। अगर उन्होंने आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने से पहले कुछ जानकारी मांगी है तो वो उनका संवैधानिक अधिकार है। राज्य सरकार की ओर से जल्दबाजी में ये विधेयक लाया गया है। यही वजह है की राज्यपाल को इससे संबंधित जानकारी अलग से मंगानी पड़ रही है। ओपी चौधरी का आरोप है कि राज्य सरकार की नीयत में नहीं है कि आरक्षण विधेयक लागू हो, इसलिए उन्होंने जानबूझ कर अधूरी जानकारी राज्यपाल के पास भेजी है।



सीएम ने दिए सवालों के जवाब



वहीं इस मामले में महासमुंद में सीएम भूपेश बघेल ने राजभवन के 10 बिंदु पर जवाब देते हुए कहा कि राजभवन ने विभाग से जवाब मांगा है। क्या विभाग विधानसभा से बड़े हैं? 10 बिंदु मिले हैं, हम उनका तत्काल जवाब देंगे, बीजेपी नहीं चाहती लोगों को आरक्षण मिले, वो मंडल-कमंडल की लड़ाई पहले ही लड़ चुके है, बीजेपी जानबूझकर अड़ंगा डालने का काम कर रही है। 



ये खबर भी पढ़िए






साइन से पहले राज्यपाल के सरकार से 10 सवाल ये हैं-



1.संशोधित विधेयक में क्रमांक 18-19 पारित करने के पूर्व अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के संबंध में मात्रात्मक विवरण (डाटा) संग्रहित किया गया था?



2. सुप्रीम कोर्ट में इंद्रा साहनी मामले के अनुसार 50 परसेंट से ज्यादा विशेष और बाध्यकारी परिस्थतियों में ही आरक्षण दिया जा सकता है। अत: उक्त विशेष बाध्यकारी परिस्थिति का विवरण क्या है?



3. राज्य शासन ने हाईकोर्ट में 19 सितंबर 2022 को 8 सारणी में विवरण भेजा था, जिस पर कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई विशेष प्रकरण निर्मित नहीं है, कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया जाए। इस निर्णय के बाद ऐसी क्या विशेष परिस्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके कारण आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई?



4. सुप्रीम कोर्ट में इंद्रा साहनी के मामले में कहा गया था कि एससी-एसटी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए नागरिकों में आते हैं। इस संबंध में राज्य के एससी-एसटी व्यक्ति किस प्रकार पिछड़े हुए हैं?



5. मंत्री परिषद में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य के आरक्षण के प्रतिशत का उल्लेख है। इन राज्यों में आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक किए जाने से पहले आयोग का गठन किया गया था। छत्तीसगढ़ में इसके लिए कौन सी कमेटी गठित की गई?



6. सामान्य प्रशासन विभाग ने क्वांटिफाइबल डाटा आयोग के गठन का उल्लेख किया है, जिसकी रिपोर्ट शासन के पास है। यह रिपोर्ट राजभवन में प्रस्तुत क्यों नहीं की गई?



7. सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागीय प्रस्ताव अर्थात प्रस्तावित संशोधन के संबंध में शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग का अभिमत अपेक्षित होना लिखा है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन में शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग का क्या अभिमत है?



8. विधेयक में नवीन धारा स्थापित कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया गया है। क्या शासन को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए संविधान के अनुच्छेद 16(6) के तहत पृथक से अधिनियम लाना चाहिए था?



9. हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने बताया है कि एससी-एसटी के व्यक्ति कम संख्या में चयनित हो रहे हैं। ऐसे में यह बताएं कि एससी-एसटी राज्य की सेवाओं में क्यों चयनित नहीं हो रहे हैं?



10. एसटी को 32, ओबीसी को 27, एससी को 13, इस प्रकार कुल 72 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। यह आरक्षण लागू करने से प्रशासन की दक्षता का ध्यान रखा गया और क्या इस संबंध में कोई सर्वेक्षण किया गया है?


छत्तीसगढ़ आरक्षण विधेयक राज्यपाल के सवाल सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना Chhattisgarh Reservation Bill Controversy CM Bhupesh Baghel target on BJP Chhattisgarh Reservation Bill Governor question छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ आरक्षण विधेयक विवाद Chhattisgarh News