रायपुर रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे, बिलासपुर के व्यापारी की मौत; 2 गंभीर रूप से घायल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे, बिलासपुर के व्यापारी की मौत; 2 गंभीर रूप से घायल

BILASPUR. रायपुर रोड पर 30 अक्टूबर रविवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया, जिसमें शहर के एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।



सरगांव के पास हुई दुर्घटना



घटना रायपुर रोड पर मुंगेली जिले के सरगांव की है। बिलासपुर के कतियापारा मोहल्ले में रहने वाला शिवकुमार गुप्ता व्यापारी था। वो रविवार को अपने साथी गोंड़पारा निवासी अधिवक्ता आशीष शुक्ला और ज्ञानेंद्र राज के साथ किसी काम से रायपुर गया था। फिर देर रात में वे वापस बिलासपुर आने के लिए निकले। कार आशीष चला रहा था। अभी रात के तीन बजे थे, जबकि उनकी कार सरगांव में बरमबाबा ढाबा के पास पहुंची थी। तभी कार चला रहे आशीष को झपकी आ गई और तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। 



हादसे में कार के उड़े परखच्चे



हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद ढाबा के आसपास जुटे लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों कार सवारों को बाहर निकलवाया। इस दौरान पता चला कि शिवकुमार की मौत हो चुकी है। वहीं आशीष और ज्ञानेंद्र की हालत नाजुक है। तत्काल उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया। वहीं उनके पास मिले दस्तावेजों के जरिए उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की जानकारी दी गई। परिजनों ने तत्काल पहुंचकर घायलों को अपोलो अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। दोनों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, पुलिस भी हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है।



खड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते हैं न जलाते हैं लाइट



मालूम हो कि हाल ही में खड़े वाहनों से टकराकर हादसे की घटनाएं सामने आई हैं। इसमें चालकों की लापरवाही तो होती ही है, साथ ही खड़े वाहनों में भी रिफ्लेक्टर लगाने या लाइट जलाने जैसी औपचारिकता नहीं की जाती। इससे चालकों को खड़े वाहन नजर नहीं आते हैं और इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं। इसके बाद भी सख्ती नहीं की जा रही है इससे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

 


1 death Raipur road accident car collided with truck Raipur Road accident on Raipur road CG News रायपुर सड़क हादसे में 1 मौत छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर में ट्रक से टकराई कार रायपुर रोड पर सड़क हादसा