रायपुर में आरक्षण विधेयक पर अड़चनें, लेकिन लोगों तक सही बात पहुंचाना हमारा कर्तव्यः शैलजा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में आरक्षण विधेयक पर अड़चनें, लेकिन लोगों तक सही बात पहुंचाना हमारा कर्तव्यः शैलजा

RAIPUR. आरक्षण को लेकर कांग्रेस की जन अधिकार महारैली शुरू होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंच गई हैं। कुमारी शैलजा का एयरपोर्ट में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेस नेताओें ने स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि आरक्षण विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था, लेकिन इस पर अड़चनें पैदा की जा रही हैं। आरक्षण के मामले में लोगों तक सही बात पहुंचाना हमारा कर्तव्य बन गया है। 



लोगों को अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है



मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक रूप से भी अधिकारों का हनन हो रहा है। यहां के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। आज रैली के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रैली के बाद रायपुर के राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बातचीत होगी। इसके अलावा शाम को विधायक दल की बैठक में भी विधायकों से बातचीत किया जाएगा।



यह खबर भी पढ़ें






कांग्रेस की महारैली से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा



बता दें कि इस महारैली में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। इसे कांग्रेस साल 2023 का सबसे बड़ा सियासी विरोध प्रदर्शन बता रही है। कांग्रेस की महारैली से लोगों को सड़क पर थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्ते बताएं हैं, जिनका इस्तेमाल न करना लोगों के लिए ठीक होगा। दरअसल, 2 दिसंबर को विधानसभा से पारित बिल, अब तक राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अटका हुआ है। 



मरकाम बोेले-राजभवन की आड़ में बीजेपी कर रही राजनीति



पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण संशोधन विधेयक पर भाजपा की अवसरवादी राजनीति को बेनकाब करने 3 जनवरी को जन अधिकार महारैली राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में निकालेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जन अधिकार महारैली में प्रदेश भर से सर्वसमाज के एक लाख से अधिक लोग आएंगे। भारतीय जनता पार्टी राजभवन की आड़ में राजनीति कर रही है। आरक्षण संशोधन विधेयक में विलंब भाजपा का साफ षड्यंत्र लग रहा है।


CG News सीजी न्यूज Kumari Selja in Raipur reservation bill public rights rally of Congress रायपुर में कुमारी शैलजा आरक्षण विधेयक कांग्रेस की जन अधिकार महारैली